IHMS के छात्रों ने महिलाओं का सम्मान और छात्राओं ने अधिकारों के प्रति जागरुकता फैलाने का लिया संकल्प

 

आईएचएमएस में महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई गोष्ठी

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी मैनजमैंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) की ओर से महिला दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने महिलाओं का सम्मान और – छात्राओं ने महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरुकता फैलाने का संकल्प लिया।

सोमवार को बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित संस्थान परिसर में आयोजित महिला दिवस कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि एएसपी कोटद्वार जया बलोनी, अधिवक्ता पूजा शर्मा डोबरियाल और संस्थान के एमडी बीएस नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में एएसपी जया बलोनी ने कहा कि पूर्व में महिलाओं को शिक्षा से वंचित किया जाता था, लेकिन समय के साथ शिक्षा के महत्व को समझते हुए महिलाएं शिक्षित हुई। आज महिलाएं विभिन्न संस्थानों में अहम भूमिका निभा रहीं हैं। आज उत्तराखंड की मुख्य न्यायाधीश, मुख्य सचिव, विधानसभा अध्यक्ष, कोटद्वार की जज, एसएसपी पौडी और एएसपी के पद पर महिलाएं अपनी सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने छात्रों से महिलाओं का सम्मान करने और छात्राओं से अपना भला बुरा समझते हुए देश की तरक्की में भागीदार बनने की अपील की।

अधिवक्ता पूजा शर्मा डोबरियाल ने कहा कि महिला और पुरुष समाज हवाई जहाज के दो पंखों की तरह होते हैं। एक भी पंख के टूट जाने पर जहाज को उडाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को कानून और अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए, इसलिए नहीं कि इसका किसी पर उपयोग करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में घरेलू हिंसा के 98 प्रतिशत मामले फर्जी आ रहे हैं, महिलाएं कानून का गलत लाभ उठा रही हैं, जबकि घरेलू हिंसा से पीडित लोग आज भी कोर्ट से दूर हैं। उन्होंने छात्राओं से कानून और अपने अधिकारों का सदुपयोग करने की अपील की।

इस अवसर पर बीसीए की छात्रा सलोनी, पूर्निमा और बीबीए की छात्रा ख्वाइश ने भी अपने विचार व्यक्त किए। छात्र-छात्राओं ने अतिथियों ने प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत की।

कार्यक्रम में संस्थान के ईडी अजयराज नेगी, डायरेक्टर एडमिन कर्नल बीएस गुसाई (सनि), डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. सुनील कुमार, जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, कार्यक्रम समन्वयक सपना रौथाण आदि मौजूद रहे। गोष्ठी का संचालन छात्रा खुशी गुसाईं ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!