विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने राजकीय परिवहन निगम कोटद्वार के बस अड्डे के पुनरोद्धार कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार के विकास में धन की कमी को रुकावट नही बनने दिया जाएगा। कहा कि 9 करोड़ 99 लाख 47 हजार की मदद से कोटद्वार बस अड्डे का पुनरोद्धार किया जाएगा। इस आधुनिक रोडवेज के बस अड्डे के निर्माण से लोगों को अनेक सुविधाएं मिलेंगी।
इस अवसर पर रोडवेज के एआरएम राकेश सिंह , नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया ,कालागढ़ अध्यक्ष मीनाक्षी चौधरी , नीना बैंजवाल , राकेश मित्तल , सुनील गोयल , राज गौरव नौटियाल , सोनिया अस्वाल, संजीव थपलियाल , बबलू नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।