अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की श्रेणी में मिला युवा महिला वैज्ञानिक अवार्ड
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कुमाऊं विश्वविधालय में आयोजित समारोह में कोटद्वार की डॉ. अंजली जुयाल को युवा महिला वैज्ञानिक अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कृषि एवं कृषि वानिकी संकाय द्वारा “सतत विकास के लिए कृषि, जैविक और व्यावहारिक विज्ञान में वर्तमान दृष्टिकोण” पर नवां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसके अंतर्गत कोटद्वार (ग्राम झवाणा) की *डा अंजली जुयाल* को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की श्रेणी में *युवा महिला वैज्ञानिक अवार्ड* से सम्मानित किया गया।
डा. अंजली जुयाल के द्वारा संसाधन प्रबंधन एवम उपभोक्ता विज्ञान क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे शोधकार्यों को रेखांकित करते हुए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शोधकार्यों में सक्रिय प्रतिभागिता के साथ साथ डा अंजली जुयाल एक स्नातकस्तरीय पाठ्यपुस्तक लेखक भी है एवम आईसीएआर आइडीपी/नाहेप प्रोग्राम के तहत उन्होंने महाराणा प्रताप कृषि एवम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्नातक स्तरीय कई प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आयोजित भी किया है।