सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। केन्द्र सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों के लिए चलाई जा रही उज्ज्वला योजना का लाभ लाभार्थियों द्वारा निरन्तर उठाया जा रहा है। आज कौड़िया में पार्षद सुभाष पांडे द्वारा 17 लाभार्थियों को घरेलू गैस के कनेक्शनों का वितरण किया गया। आयोजित एक कार्यक्रम में पार्षद सुभाष पांडे द्वारा 17 गैस सिलेंडर, चूल्हा, पाइप और रेगुलेटर वितरित किए गए। सभी लाभार्थियों ने पार्षद सुभाष पांडे का का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। इस मौके पर भारत गैस एजेंसी काशीरामपुर की प्रबंधक दीपा सिंह, मैनेजर दानवीर सिंह, विनिता, रोहित, नरेंद्र कुमार सहित अन्य स्टाफ के अलावा भारी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।