भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में आयोजित किया गया कार्यक्रम
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल में भौतिक विज्ञान विभाग एवं करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र छात्राओं हेतु “विज्ञान क्विज” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विज्ञान क्विज में दिव्यांशा बिष्ट ने प्रथम स्थान, प्रियांशा बिष्ट ने द्वितीय स्थान एवं राजीव कुमार तथा सुहाना ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी एवं करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ संयोजक डॉ प्रशांत ने छात्र छात्राओं को विज्ञान की उपयोगिता एवं विज्ञान के क्षेत्रों से जुड़े रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ अनूप सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।