सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कक्षा 12वीं के छात्रा छात्राओं हेतु “शुभकामना आशीर्वाद समारोह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र जखमोला , उपाध्यक्षा मीनाक्षी शर्मा , प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया। तत्पश्चात 11वीं की छात्रा देवयानी ध्यानी एवं अर्जुन नेगी ने 12वीं के छात्र छात्राओं हेतु शुभकामना संदेश का वचन किया। इसके पश्चात 12 वीं की छात्रा सुहानी, नमिता, खुशबू, वंश, अभिषेक रावत ने अपने विद्यालय में अध्ययन के अनुभवों को साझा किया। इसके पश्चात 11वीं के छात्रा छात्राओं ने 12वीं के छात्र छात्राओं को टाइटल प्रदान किए जिसमे सर्वश्रेष्ठ छात्र/छात्रा स्पोर्ट्स एक्टिविटी के रूप में वंश कुमार और वैशाली नैनवाल, सर्वश्रेष्ठ म्यूजिशियन छात्र/छात्रा के रूप में अनिरुद्ध चंदोला, दीपाली मलासी, सर्वश्रेष्ठ कल्चरल एक्टिव छात्र/छात्रा के रूप में सोनू कुमार, खुशबू कंडवाल, सर्वश्रेष्ठ क्रिएटिव छात्र/छात्रा के रूप में रक्षित ध्यानी, अंजली नेगी, सर्वश्रेष्ठ डिसिपलेंड छात्र/ छात्रा के रूप में सुधांशु शाह, सुहानी नेगी, सर्वश्रेष्ठ ऑबिडेंट छात्र/छात्रा के रूप में अभिषेक रावत एवं अक्षिता नौडियाल , सर्वश्रेष्ठ इंटरैक्चुअल इंटेलिजेंस छात्र /छात्रा के रूप में सार्थक डुकलान एवं सलोनी चन्द्रा एवं ऑल राउंडर छात्रा के रूप में नकिता को चुना गया । विद्यालय के पूर्व छात्र एवं आचार्य रोहित बलोदी ने छात्र छात्राओं को आगामी परीक्षा हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्या भारती छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ उत्तम चारित्रिक गुणों से युक्त राष्ट्र निर्माता बनाने का कार्य करती है। कक्षाचार्य राहुल भाटिया एवम शिवराम बडोला ने छात्र छात्राओं को परीक्षा हेतु मंगलकामनाएं देते हुए उन्हें छात्र जीवन के पश्चात नए नए आयामों को प्राप्त करने हेतु प्रयास करने के लिए मार्गदर्शित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय की आचार्या सरोज नेगी एवं उनके पति सुलतान सिंह नेगी जी को सम्मानित किया । नेगी जी 20 वर्षों की सैन्य सेवा से सेवानिवृत होकर छात्र छात्राओं के बीच आए थे। कार्यक्रम संयोजिका के रूप में संगीता रावत, नंदिनी नैथानी जी रही । इस अवसर पर अनिल भटनागर, राहुल भाटिया, शिवराम बडोला, रोहित बलोदी , राजन कुमार , मोहन सिंह, संगीता रावत, सरोज नेगी, मधुबाला नौटियाल, संगीता कुकशाल, विनीता बिष्ट एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।