व्यापारी से ठगे 3.80 करोड़ रुपये, व्यापारी को फंसाने के लिए ऐसे बिछाया जाल

व्यापारी सतीश सैनी को 97 करोड़ रुपये की लैंड डील का दिया झांसा

सिद्धबली न्यूज डेस्क

देहरादून। भूमाफिया गिरोह ने दून के एक नामी व्यापारी को 97 करोड़ रुपये की लैंड डील में झांसे में फंसाकर 3.80 करोड़ रुपये ठग लिए। वसंत विहार पुलिस ने व्यापारी सतीश सैनी की शिकायत पर 13 व्यक्तियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

दून पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भूमाफिया गिरोह ने पहले सतीश सैनी की जमीन खरीदने की बात कही। फिर गिरोह के ही एक सदस्य ने अपने कब्जे वाली जमीन को आगे मोटे दाम पर बेचने और बिजनेसमैन को इसमें से मुनाफे का अधिक हिस्सा देने का झांसा दिया। गिरोह सोची समझी नीयत से डील को टालता रहा, जबकि कुछ सदस्य सतीश सैनी ने अपने हिस्से की मुनाफे की राशि मांगते रहे। इस तरह गिरोह ने सैनी ने 3.80 करोड़ रुपये ठग लिए।

जीएमएस रोड निवासी व्यापारी सतीश कुमार सैनी के मुताबिक नवंबर 2020 में अमजद अली और अदनान ने उनसे उनकी सिडकुल हरिद्वार की भूमि को खरीदने के लिए संपर्क किया था। किसी कारण से यह सौदा नहीं हो पाया। इसके बाद जनवरी 2021 में अमजद अली, साहिल गर्ग व शरद गर्ग उनके शोरूम में आए। जहां उन्होंने बताया कि एक बाबा हैं, जिनका नाम मलकीयत सिंह उर्फ बलबीर सिंह है। यह ट्रस्ट बाबा बूढ़ा दल समिति नांदेड़ महाराष्ट्र के हेड हैं। इन्हें अस्पताल और गुरुद्वारा निर्माण के लिए जमीन की जरूरत है। आरोपियों ने कहा कि वह बाबा जी को लेकर आएंगे, तब तक कुछ जमीनें देख कर रखना और उनकी मिट्टी भी मंगवा लेना।

मुकदमे की धमकी के बाद मिले सिर्फ 21 लाख
जब सतीश कुमार सैनी ने आरोपियों को मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी तो अलग-अलग किश्तों में उन्हें 21 लाख रुपये वापस कर दिए गए। हालांकि, अभी भी सतीश को 3.59 करोड़ रुपये वापस नहीं मिल पाए हैं। इस दौरान यह बात भी सामने आई कि जिस गिरोह ने सतीश को ठगा है, वह सहारनपुर समेत विभिन्न राज्यों में कई फर्जीवाड़े कर चुका है। इनके विरुद्ध देवबंद, सहारनपुर कोतवाली देहात, नागल, जगाधरी, मुजफ्फरनगर, सरधना, गंगोह आदि में मुकदमे दर्ज हैं। यह जानकारी भी मिली है कि अमजद और अदनान जिला मुजफ्फरनगर में जेल में बंद हैं। अशोक कुमार भी धोखाधड़ी के केस में जेल जा चुका है।

सतीश सैनी की तहरीर पर इनके विरुद्ध दर्ज किया गया मुकदमा
1-अशोक कुमार, टी-एस्टेट बंजारावाला
2-साहिल गर्ग, जगाधरी (यमुनानगर हरियाणा)
3-शरद गर्ग, जगाधरी (यमुनानगर हरियाणा)
4-अमजद अली, छुटमलपुर (सहारनपुर)
5-अदनान, अलीपुर (सदर बाजार सहारनपुर)
6-संजय गुप्ता, जगाधरी (यमुनानगर हरियाणा)
7-संजीव गर्ग, जगाधरी (यमुनानगर हरियाणा)
8-आशीष गुप्ता, जगाधरी (यमुनानगर हरियाणा)
9-सोलंकी, वसंत विहार, देहरादून
10-मलकीयत सिंह, नाडा साहिब, पंचकुला, सेक्टर 49
11-राजा, नाडा साहिब, पंचकुला, सेक्टर 49
12-चन्नी, नाडा साहिब, पंचकुला, सेक्टर 49
13-राजीव चौहान, वसंत विहार, देहरादून

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!