परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में किया गया सम्मानित
सिद्धबली न्यूज डेस्क
ऋषिकेश। योगदर्शन में शोध और लेखन के लिए प्रतिष्ठित लेखी लेखिका डॉ. कविता भट्ट को गार्गी नेशनल योगिनी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
एडुजी लाइफ, मध्यप्रदेश और परमार्थ निकेतन आश्रम, ऋषिकेश, उत्तराखंड के संयुक्त तत्त्वावधान में वर्ष 2024 के लिए प्रदान किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय अवार्ड्स सेरेमनी का आयोजन 11 फरवरी को परमार्थ निकेतन आश्रम में हुआ। इस कार्यक्रम में देश विदेश की योगिनियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर योगदर्शन से संबंधित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन भी हुआ। जिसमें योगिनियों ने योगदर्शन के विभिन्न पक्षों पर अपने व्याख्यान और शोध पत्र प्रस्तुत किए । साथ ही योग से संबंधित पेंटिंग प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
वैश्विक आवेदनों में से चयन के आधार पर वर्ष 2024 के लिए गार्गी नेशनल अवार्ड के लिए उत्तराखण्ड की ख्यातिलब्ध लेखिका और दर्शनशास्त्र की व्याख्याता डॉ. कविता भट्ट को दिया गया है। डॉ. भट्ट वर्तमान में दर्शनशास्त्र विभाग, हे न ब गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर (गढ़वाल), उत्तराखंड में सहायक आचार्य के रूप में सेवारत हैं। उल्लेखनीय है कि यह अवार्ड योगदर्शन केंद्रित शैक्षणिक लेखन, व्याख्यानों तथा इसके वैश्विक प्रसार हेतु समर्पित नारी शक्ति को प्रदान किया जाता है। विदेशों में योग के प्रचार को समर्पित तीन और भारत में कार्यरत चार महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय योगिनी अवॉर्ड दिए गए। प्रदेश और जनपद स्तर पर चयनित महिलाओं को भी योगिनी अवार्ड प्रदान किए गए।
इस अंतरराष्ट्रीय समारोह में डॉ. आर एच लता,सी ई ओ, एडुजी लाइफ, डॉ सुबोध तिवारी, सी ई ओ, कैवल्यधाम लोनावाला, डॉ शशि ठाकुर, सलाहकार, राष्ट्रीय महिला आयोग, डॉ प्रवीण गुगनानी, राजभाषा सलाहकार, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, परमार्थ निकेतन आश्रम, ऋषिकेश के संत स्वामी चिदानंद सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती की प्रतिनिधि के रूप में साध्वी नंदिनी, डॉ मनोज ठाकुर, सी ई ओ, व्यासा, सिंगापुर इत्यादि अतिथियों की उपस्थिति में यह समारोह संपन्न हुआ।