IHMS और विद्या मंदिर जानकीनगर में मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व

छात्रों और शिक्षकों ने सरस्वती वंदना और हवन कर मां सरस्वती से मांगी विद्या

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) और रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में बसंत पंचमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया।

बालभद्रपुर स्थित आईएचएमएस में आयोजित कार्यक्रम का संस्थान के एमडी श्री बीएस नेगी, ईडी अजयराज नेगी, डायरेक्टर एडमिन कर्नल बीएस गुसाईं, डायरेक्टर एकेडमिक डॉ सुनील कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा का समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्थान प्रबंधन समेत सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने सरस्वती वंदना कर माता से बल बुद्धि और विद्या की कामना की।

रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक रोहित बलोदी के मार्गदर्शन आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र जखमोला, मुख्य यजमान राधेश्याम शर्मा एवं मीनाक्षी शर्मा, अनिल भटनागर, राजुल भटनागर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने मां सरस्वती समक्ष दीप प्रज्वलित एवं हवन कार्यक्रम के माध्यम से किया। तत्पश्चात विद्यालय के भैया बहनों ने लोक नृत्य एवं लोकगीत की प्रस्तुति दी। कक्षा षष्ठ की बहनों ने सरस्वती वंदना, सप्तम की बहनों ने है नंदा है गोरा, अष्टम के भैया ने ठंडो रे ठंडो लोकगीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला, राहुल भाटिया, शिवराम बडोला, राजन कुमार शर्मा, मोहन सिंह, देवेंद्र कुमार, चंद्र प्रकाश, संगीता रावत, मधुबाला नौटियाल, संगीता कुकशाल , नंदिनी नैथानी, सरोज नेगी , राकेश चमोली आदि उपस्थित रहे।

One thought on “IHMS और विद्या मंदिर जानकीनगर में मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!