परेशान ग्रामीणों ने दिया उपजिलाधिकारी को ज्ञापन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
लैंसडौन। जयहरीखाल ब्लॉक के जड़ियाना ग्रामसभा के ग्राम गोयूं के निवासियों और जनसेवा मंच लैंसडौन के पदाधिकारियों ने पेयजल की समस्या उपजिलाधिकारी लैंसडौन को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि मंझोला-बरस्वार पंपिंग योजना ग्राम गोयूं से होकर गुजर रही है और वहां की जमीन पर पानी का रिजर्व टैंक भी अतिक्रमण करके बनाया जा रहा है। पलायन आयोग के अनुसार बुनियादी सुविधाएं जुटाने के लिए चिन्हित गांवो में शामिल गोयूँ गांव की मुख्य समस्या पेयजल आपूर्ति है। गांव में 45 से 50 परिवार अनुसूचित जाति के हैं। उन्होंने मांग की है कि ग्रामीण कई वर्षों से पेयजल के लिए सरकारों से लगातार मांग करते आ रहे हैं और अब जब उनके खेतों से होकर पेयजल लाइन गुजर रही है तो उन्हें भी पानी मिलना चाहिए। पानी की कमी के कारण पशुपालन, खेती से होने वाले स्वरोजगार पर बड़ा असर पड़ रहा है लोग बेरोजगारी और पलायन को मजबूर हो रहे हैं।
ज्ञापन देने वालों में जनसेवा मंच लैंसडौन के अध्यक्ष मनोज दास, राज्य आंदोलनकारी महिपाल रावत, समाजसेवी सन्तूदास, संजय शाह, मनोज शाह, बृजमोहन, नवीन गुसाई, भारत, विनोद शाह, हिमांशु आदि शामिल थे।