– आईएचएमएस में आयोजित की गई रिज्यूम राइटिंग कार्यशाला
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) की ओर से रिज्यूम राइटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ प्रध्यापक ने छात्र छात्राओं को आकर्षक रिज्यूमे लिखने के गुर सिखाए।
बलभद्रपुर स्थित संस्थान परिसर में कंप्यूटर साइंस विभाग की ओर आयोजित कार्यशाला में प्रध्यापक दिव्या काला ने छात्र-छात्राओं को भविष्य में जॉब पाने के लिए आकर्षक रिज्यूम खिलने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रिज्यूम व्यक्ति के संपूर्ण दर्शन होता है। रिज्यूम एक दस्तावेज है जिसे किसी व्यक्ति द्वारा अपनी पृष्ठभूमि, कौशल और उपलब्धियों को प्रस्तुत करने के लिए बनाया और उपयोग किया जाता है। रिज्यूम का उपयोग कई कारणों से किया जा सकता है, लेकिन अधिकतर इनका उपयोग नए रोजगार को सुरक्षित करने के लिए करते हैं। एक सामान्य रिज्यूम में प्रासंगिक नौकरी अनुभव और शिक्षा का सारांश होता है।
उन्होंने कहा कि आज के कंपटीशन के युग में जॉब पाना अन्यंत चुनौती भरा हो गया है। इसलिए एक अच्छी नौकरी की तलाश में युवा स्कूल शिक्षा पूरी के होने के बाद ही लग जाते है और कॉलेज डिग्री के साथ अतिरिक्त स्किल्स सीखना, सॉफ्ट स्किल्स की क्लास जॉइन करना भी शुरू कर देते है। मगर, ये सब चीजे करने के बाद भी अधिकतर युवा अपना ड्रीम जॉब पाने से वंचित रह जाते हैं। जिसका एक मुख्य कारण रिज्यूम होता है। कहा कि जितना प्रभावशाली और प्रासंगिक आपका रिजूम होगा उतने ही ज्यादा चांस उस नौकरी को पाने के बढ़ जाते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से रिज्यूम में अपने सभी अनुभवों को खिलने की अपील की।
इस अवसर पर संस्थान के पीआरओ नरेश थपलियाल, प्रध्यापक संजीव कुमार, श्रेया चंदोला, आशुतोष बशिष्ठ, संदीप आर्य आदि मौजूद रहे।