कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री/पूर्व सांसद स्वर्गीय चंद्रमोहन सिंह नेगी जी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की वह जयंती पर उनके विचारों और कार्यों को याद कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया । स्वर्गीय चंद्रमोहन सिंह नेगी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व काबीना मंत्री,उत्तराखंड सरकार श्री सुरेंद्र सिंह नेगी जी ने स्वर्गीय चंद्रमोहन सिंह नेगी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए।पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह नेगी जी ने कहा कि श्री चंद्र मोहन सिंह नेगी जी ने यूपी सरकार में मंत्री व केंद्र में सांसद रहते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित किए उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुसार योजनाओं को कार्य रूप में परिवर्तित किया। तत्कालीन समय में उनका नारा मेरा उत्तराखंड मेरा-जुनून उत्तराखंड राज्य प्राप्ति में प्रेरणा देने वाला साबित हुआ।
मौके पर उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया ।
इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल,कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत,युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत,पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र बिष्ट, सेवा दल अध्यक्ष महावीर रावत ,पूर्व राज्य मंत्री विजय नारायण, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन सिंह खर्कवाल, बृजपाल सिंह नेगी ,सुदर्शन रावत, प्रीति ,कविता भारती ,लता देवी ,ज्योति, जितेंद्र भाटिया, सुनील सेमवाल ,राकेश शर्मा ,सुधा असवाल गब्बर सिंह नेगी, कृपाल सिंह नेगी, हेमचंद पवार , ताज़बर सिंह ,शकील सलमानी ,भारत सिंह रावत, मनदीप उपेंद्र सिंह नेगी, पुष्कर सिंह गोसाई, गोपाल सिंह गोसाई, के एस चौहान, दान सिंह रावत, ललित मोहन ,नत्थी सिंह बिष्ट, पार्षद अनिल रावत, संकेश्वर प्रसाद सेमवाल, विजय माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।