– कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे कोटा रेंज की घटना, रूट पर नो एंट्री
सिद्धबली न्यूज डेस्क
रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग की कोटा रेंज में हाथियों के झुंड ने पर्यटकों से भरी एक कार पर हमला कर दिया। पर्यटकों ने कार से भागकर जान बचाई। हाथियों ने हमले में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आए पर्यटक कार से भलौन स्थित एक रिजॉर्ट में जा रहे थे। कार में चार-पांच लोग सवार थे। तभी रात करीब 11 बजे सीतावनी क्षेत्र में भंडारपानी गेट के पास कार पर हाथियों ने हमला कर दिया।
हाथियों से घिरते देख पर्यटकों के होश उड़ गए। उन्होंने आनन फानन में कार को छोड़कर दौड़ लगा दी। गुस्साए हाथियों ने कार को तहस नहस कर दिया। पास में गश्त कर रहे वनकर्मियों ने हवाई फायर कर किसी प्रकार हाथियों को कार के पास से हटाया। गश्तीदल ने कार सवार सोनू प्रसाद समेत अन्य पर्यटकों को रेस्क्यू कर भंडारपानी वन चौकी पहुंचाया।
डीएफओ रामनगर वन प्रभाग दिगंत नायक ने बताया कि हाथियों की गतिविधि को देखते हुए टेड़ा गेट से शाम 6:30 बजे बाद मार्ग को बंद कर दिया गया है।