विदाई समारोह में ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं ने पंजाबी, गढ़वाली, हरियाणवी,राजिस्थानी आदि गानों पर दी मनमोहक प्रस्तुति
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया।
सोमवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन भाटिया एवं पर्यवेक्षक सारिका रावत, सीमा रावत, चित्रा नेगी, राणा जयराज सिंह,सचिन मित्तल, हरिश्चंद्र शास्त्री, हेड बॉय दीपांशु एवं हेड गर्ल अनुष्का द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं ने पंजाबी, गढ़वाली, हरियाणवी,राजिस्थानी आदि गानों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। ग्यारहवीं के छात्र अनंत भारद्वाज ने कॉमेडी से खूब गुदगुदाया।तत्पश्चात मिस्टर एवम् मिस डीएवी के लिए कई छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।जिनमे से पारखी मिस डी ए वी एवम् दिव्यांशु जुयाल मिस्टर डी ए वी चुने गए।स्पार्क ऑफ द डे का खिताब अनुराग पथिक एवम् मॉली कक्तवान के नाम रहा। समस्त चयनित छात्र छात्राओं को उत्तरीय पहनकर एवम् पुष्प गुच्छ एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
श्रीमती स्नेहलता कुकरेती, श्वेता राय एवं श्री संजय शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इसके बाद बारहवीं के छात्र छात्राओं के लिए मनोरंजक और आकर्षक खेलों का भी आयोजन किया गया। जिसमें में छात्र वर्ग में चित्रार्थ भारती एवम् छात्रा वर्ग में प्रेरणा विजयी रहे। बारहवीं की छात्रा मनस्विनी ने विद्यालय एवं शिक्षकों से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। विद्यालय में नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक अध्ययनरत (लॉग एसोशियेशन अवार्ड) रिया व्यास, मनस्विनी, इरा व प्रियांशु को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को आगामी परीक्षा हेतु शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन रिशु, वृंदा गर्ग, श्रेया, आत्मजा, श्रृष्टि एवम आयशा ने किया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन विकास गुप्ता, वीके शर्मा, मीनाक्षी भाटिया, रीना शाह एवं श्वेता रावत ने किया।
इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।