– कोटद्वार में चोर हुए सक्रिय, थाने के 200 मीटर दूरी पर हुई चोरी
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार । कोटद्वार क्षेत्र में एक बार फिर से चोर सक्रिय हो गए हैं। रात को पुलिस थाने से करीब दो सौ मीटर दूर गाड़ीघाट के विकासनगर तिराहे पर बदमाशों ने दो दुकानों के ताले तोड़ कर वहां से 12 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
व्यापारी विनोद गौड़ ने बताया कि विकासनगर चौराहे पर उसकी परचून की दुकान है। वह अन्य दिनों की भांति वह रात के समय दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो दरवाजे पर लगे ताले टूटे हुए देखकर दंग रह गए। दुकान के अंदर समान बिखरा हुआ था और दुकान के गल्ले में रखी दस हजार रुपये की नगदी गायब थी। वहीं, सब्जी विक्रेता संदीप कुमार ने बताया कि उनकी दुकान का ताला तोड़कर दो हजार रुपये की नगदी चोरी हुई है। कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।