भैरवनाथ जी एजुकेशनल एवं कल्चरल ट्रस्ट ने मेधावी छात्रों को बांटी धनराशि

कोटद्वार। भैरवनाथ जी एजुकेशनल एवं कल्चरल ट्रस् द्वारा मेधावी छात्रवृत्ति वितरित की गई। इस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व सोहन सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज मटियाली, जीआईसी पाली लंगूर, हाईस्कूल राजबाट, रा०क० उ०मा०वि०वासिंज्ञाना के कक्षा 10 एवं 8 के कुल 15 विद्यार्थियों को 15000.00 (पन्द्रह हजार रूपये) की धनराशि एवं रामकृष्ण मिशन की जीवन पुस्तकें भी वितरित की गयी।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी०आर० भारद्वाज एवं शिक्षक श्री डब्बल सिंह रावत, हरीश चन्द्र सिंह रावत, के०बी०शास्त्री, मनीष रावत, गजेन्द्र राठौर, जगमोहन सिंह रावत, एवं श्री भैरवनाथ जी एजुकेशनल एवं कल्चरल ट्रस्ट की ओर से सेवानिवृत्त वैज्ञानिक श्री भगवन्त सिंह रावत जी भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन श्री धीरेन्द्र सिंह रावत जी द्वारा किया गया। श्री भैरवनाथ जी एजुकेशनल एवं कल्चरल ट्रस्ट की स्थापना 27 मई 1998 में हुई। 25 वर्ष पूर्ण होने पर 2023-24 में ट्रस्ट का यह रजत जयंती वर्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!