सर्वोदय मंडल ने महात्मा गांधी के शहादत दिवस को सदभावना संकल्प दिवस के रूप में मनाया

सदस्यों ने किया गांधी जी के प्रिय भजन ….वैष्णव जन तो तेने कहिए…का वाचन 

सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार – गढ़वाल सर्वोदय मंडल के तत्वाधान में गांधी जी के शहादत दिवस पर तहसील प्रांगण कोटद्वार में सदभावना संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गढ़वाल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य व संचालन कार्यक्रम संयोजक गोविंद डंडरियाल ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी जी के चित्र पर सूती माल्यार्पण कर किया गया व सर्वधर्म प्रार्थना एवम गांधी जी के प्रिय भजन ….वैष्णव जन तो तेने कहिए…का वाचन किया गया ।
इस अवसर पर वयोवृद्धा गांधीवादी सर्वोदय सेविका शशिप्रभा रावत ने कहा कि सदभावना की आज सर्वाधिक आवश्यकता है, सर्वोदय की मान्यता है कि वह समाज मे जाति, पंथ,सम्प्रदाय, वर्ण, लिंग,रंग, भाषा और देश आदि के कारण उत्पन्न होने वाले भेद- भाव को स्वीकार नहीं करेगा, उसका प्रयत्न होगा कि ऐसी जीवन पद्धति का विकास हो जिसमें मानव के बीच निरंतर समता और साझेदारी बढ़े, वर्गों का निराकरण हो, खादी और कृषि , कुटीर उद्योग, पशुपालन जीविका के मुख्य साधन बनें ।
गढ़वाल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’ ने कहा कि गांधी जी के विचारों की रोशनी में शांति, प्रेम,मैत्री , दया, करुणा और न्याय की भावना को जागृत कर अहिंसा की मर्यादाओं का पालन करते हुए लोकशक्ति के निर्माण द्वारा सर्वोदय की सिद्धि के लिए और रचनात्मक कार्यक्रम करने होंगे ।
सभा को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूरण सिंह रावत, गोविंद डंडरियाल , नेत्र सिंह रावत, श्रद्धा सुमन नेगी, राजेन्द्र पंत, कैप्टन पी एल खंतवाल विनय रावत,मंजू रावत आदि ने संबोधित किया ।

कार्यक्रम में शूरबीर खेतवाल,,जनार्दन ध्यानी,शिव कुमार, गीता बिष्ट, रिपुदमन बिष्ट, डॉ शील शौरव रावत ,हरीश चंद्र, राजेन्द्र सिंह नेगी आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *