– गांव के लोगों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जताया आक्रोश
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कल्जीखाल ब्लॉक की ग्राम पंचायत दियुषा का राजस्व ग्राम बंगानी में पेयजल आपूर्ति ठप है। ग्रामीण दो किलोमीटर दूर से सिर पर पानी ला रहे हैं, जिसके कारण लोग परेशान हैं।
पेयजल किल्लत से परेशान लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि बंगानी गांव
को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक ओर घर घर नल की योजना चल रही है। वहीं बँगानी के ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। गांव 45 बर्ष पुरानी पेय जल योजना थी। जो कि पाइप लाइन सड़ गल गयी। जिसके कारण गांव मे पीने का पानी का अभाव है। पानी के न होने से अधिकांश लोग गांव से पलायन कर चुके। अभी भी गांव पचीस परिवार निवास करते हैं। ग्रामीण लोगों कई बार से अधिशाषी अभियंता जल संस्थान पौड़ी, क्षेत्रीय विधायक जी, मा० सांसद जी साथ मा० मुख्य मंत्री जी निवेदन करते आ रहे हैं, लेकिन कही से भी ग्रामीणों को पेय जल जल की समस्या निदान नही हो पा रहा है। जब कि एक ही ग्राम पंचायत के गांव दिउषा, और कुशियाँ मे ब्यास घाट डांडा नागराजा परियोजना से पानी दिया जा रहा है। लेकिन गांव बँगानी को पानी से बंचित किया गया है। यह गांव के लोगों के साथ अन्याय है। अपनी पीड़ा को कई बार अधिशासी अभियंता जल संस्थान पौड़ी से मिल चुके हैं। लेकिन वे सुनने को तैयार नही हैं। कई बार विभाग के जेई सुशील कुमार को भी निवेदन किया है। लेकिन वे सुनने को तयार नही हैं।
इस अवसर पर राजेश थपलियाल, प्रेम प्रकाश थपलियाल, जग मोहन तड़ियाल, विवेका नंद, कुर्मा नंद, ऋषि बल्लभ थपलियाल, जय प्रकाश थपलियाल, प्रदीप थपलियाल आदि मौजूद रहे।