– 13 जनवरी को कोटद्वार बेस अस्पताल में मरीज के साथ हुई थी मारपीट
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बेस अस्पताल की महिला डॉक्टर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्
कोटद्वार। बीती 13 जनवरी को कोटद्वार बेस अस्पताल में मरीज के साथ महिला डॉक्टर की ओर से की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि बीती 13 जनवरी को बेस अस्पताल में कोटद्वार निवासी एक युवती के साथ बेस अस्पताल में महिला डॉक्टर कोमल कन्नौजिया ने मारपीट कर दी थी, इस मामले में पीड़ित युवती ने कोतवाली में महिला डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई थी। मामला बेस अस्पताल के डॉक्टर से जुड़ा होने के चलते पहले जांच कराई गई। जांच मरीज युवती से मारपीट होना पाया गया। जाँच के बाद पुलिस ने महिला डॉक्टर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।