एमकेवीएन स्कूल का सात दिवसीय NSS शिविर का हुआ रंगारंग समापन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी की राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों का सात दिवसीय शिविर का रंगारंग समापन हो गया।
राजकीय इण्टर कॉलेज झण्डीचौड़ में आयोजित समापन कार्यक्रम की शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि, राइकॉ झण्डीचौड़ के प्रधानाचार्य ब्रिजेन्द्र नेगी तथा गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट्स के फुटबॉल कोच अरुण नेगी, मयंक प्रकाश कोठारी , आरती कण्डवाल द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल एवं उपप्रधानाचार्या रेखा देवी द्वारा पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों की विभिन्न गतिविधियों ने कार्यक्रम को विशेष स्वरूप प्रदान किया किया।
एन0एस0एस इकाई के स्वयंसेवी काव्या जलाल, कुमकुम केष्टवाल, काव्या, डबराल, महक रावत, अदिति भदोला ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। एन0एस0एस के महत्व के ऊपर अंशिका नेगी ने प्रकाश डाला। आँचल तथा युवराज राणा को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेव की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने भी अपने वक्तव्यों से स्वयं सेवियों का मार्गदर्शन किया जिसमें उन्होने नशे से समाज में हो रही बर्बादियों के बारे में बताया। मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री नितिश कुमार जी ने किया। सात दिवसीय विशेष शिविर की आख्या जाह्नवी नेगी ने प्रस्तुत की तथा सात दिवसीय शिविर में प्राप्त किये अपने अनुभवों को सबके साथ साझा किया।
सात दिवसीय शिविर के पंचम दिवस पर स्वयंसेवियांे द्वारा स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे जाह्नवी नेगी एवं शुभम अधिकारी ने उनके व्यक्तितव पर प्रकाश डाला तथा स्वामी विवेकानन्द के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय युवा दिवस को देशभर के युवाओं को समर्पित करने के उददे्श्य से मनाया जाता हे। कैंप कमांडर आँचल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया। दिवस का समापन बौधिक सत्र के साथ हुआ इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्री मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’, प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल, श्रीमती रेखा देवी, श्रीमती पुष्पा केष्टवाल आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री मयंक प्रकाश कोठारी जी ने शिविर में प्रतिभाग कर रहे स्वयंसेवियांे से शिविर के माध्यम से जीवन में संगठन के साथ काम करना, सामाजिक कार्याें में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने व लोगों को जागरूक करने के विषय में बताया गया।
शिविर के छवें दिवस पर स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना की थीम ‘‘नशा मुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड’’ से क्षेत्रवासियों को जागरूक करने हेतु घर-घर जाकर नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जनता को समझाया। वहीं शिविर के छठवें दिन पर विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की गई स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर में क्यारियों की निराई-गुड़ाई एंव पेड़-पौधों की देख-रेख व उनकी पानी से सिंचाई की गई। लोहड़ी के त्यौहार के उपलक्ष्य में स्वयंसेवियों ने गुड़, तिल, मूँगफली व रेवड़ी बाँटकर पर्व को हर्षोल्लास से मनाया।
इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्री मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ जी ने स्वयंसेवियों को अपने शब्दों के माध्यम से प्रोत्साहित किया तथा नशे से दूर रहने की सलाह दी। प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल ने समस्त अतिथियों को कार्यक्रम में आने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम का समापन स्वंय सेवियों को सूक्ष्म जलपान करवाकर हुआ।
कार्यक्रम के मौके पर कार्यकारी निदेशक श्री मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’, प्रशासनिक निदेशक श्री विपिन जदली, प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल, उपप्रधानाचार्या श्रीमती रेखा देवी, अशोक जखमोला, अनिल सैनी, श्रीमती पुष्पा केष्टवाल आदि शिक्षक-शिक्षिकायें एवं स्वयंसेवी मौजूद रहे।