नन्दन प्रताप क्लब ने जीती स्व. भारत सिंह रावत मैमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता

– लैंसडॉन विधायक दिलीप रावत के विजेता टीम को सौंपी ट्रॉफी

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। स्व. भारत सिंह रावत मैमोरियल वालीबाल प्रतियोगितानन्दन प्रताप क्ल के नाम रही। बतौर मुख्य अतिथि लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।

प्रतियोगिता का समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नैनीडांडा श्री बछवाण, विशिष्ठ अतिथि  विनयपाल नेगी जिला पंचायत सदस्य कार्तिया,   शालिनी बलोधी जिला पंचायत सदस्य सुरमोली तथा  दिलीप रावत विधायक लैंसडाउन की गरिमामयी उपस्थिति रही।

फाइनल मैच नन्दन प्रताप क्लब नौदानू एवं नैनीडांडा के मध्य हुवा, जिसमें नन्दन प्रताप क्ल विजयी रहा । प्रतियोगिता में बालक ओपन वर्ग में 12 तथा बालिका वर्ग में 05 टीमों ने प्रतिभाग किया । बालिका वर्ग का फाइनल कार्तिया एंव स्पोट्स क्लब दिल्ली के मध्य खेला गया, जिसमें स्पोट्स क्लब दिल्ली विजयी रही। प्रति० में बालक वर्ग में विजेता को ₹ 21000 एंव उपविजेता को र 15000 नगद के साथ ट्राफी एंव बालिका वर्ग में विजेता को ₹ 11000 एंव उपविजेता को ₹ 7500 नगद के साथ ट्राफी प्रदान की गई। साथ ही सर्वश्रेष्ठ खिलाडी को ₹ 5100 नगद दिये गये तथा अन्य ब्यक्तिगत नगद पुरुष्कार भी दिए गये । साथ ही निर्णायक श्री प्रमोद रावत, सूरज रमोला, अनिल नेगी, विवेकानन्द, परीक्षित रावत, अनुज देवरानी थे।

स्कोरर आदरणीय श्री धीरेन्द्र कंडारी एवं मैचों का आखों देखा हाल धनपाल सिंह रावत ने सुनाया। इस अवसर परअ ध्यक्ष  विनोद जखमोला, कोषाध्यक्ष दीपक गुंसाई, सचिव  नरेन्द्र रावत, संचालक रणवीर सजवाण,  धीरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!