रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री सिद्धबली मंदिर में होंगे भव्य आयोजन

 

– आशुकला समिति के रंगकर्मी देंगे रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति, सुंदरकांड का भी होगा आयोजन

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। अयोध्या में श्रीराम मन्दिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिनांक 21 व 22 जनवरी को श्री सिद्धबली मन्दिर में धार्मिक अनुष्ठान सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। मन्दिर को रंगबिरंगी लाईटों और फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा। श्री सिद्धबली मन्दिर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर जेपी ध्यानी ने बताया कि दिनांक 21 जनवरी को सुबह 07.00 बजे से 08.00 बजे तक विशेष यज्ञ अनुष्ठान किया जायेगा। इसके बाद सुबह 09.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक संस्कृति विभाग की टीम आशु कला समिति के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों व भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेंगी। अगले दिन दिनांक 22 जनवरी को सुबह 07.00 बजे से 08.00 बजे तक विशेष यज्ञ अनुष्ठान किया जायेगा। इसके साथ ही सुबह 09.00 बजे से सुंदरकाण्ड का पाठ किया जायेगा। इसके बाद सुबह 11.00 बजे कीर्तन मण्डलियों द्वारा कीर्तन भजन कार्यक्रम किया जायेगा। दोपहर 12.00 बजे से एल०ई०डी० पर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया जायेगा। दोपहर 01.00 बजे से 03.00 बजे तक मातृ शक्ति लोककला सांस्कृतिक समिति मानपुर के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जायेगा। शाम 06.00 बजे से 07.00 बजे तक झण्डाचौक पर लेजर शो (लेजर लाईट) के माध्यम से राम मंदिर को लेकर पिछले 500 वर्षों के संघर्ष से लोगों को अवगत कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!