आधारशिला फाउंडेशन ने श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में दिव्यांग विद्यार्थियों को बांटे गरम वस्त्र 

 

– झंडीचौड़ स्थित श्री आदि शंकरा दिव्यांग विद्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। आधारशिला फाउंडेशन ने कोटद्वार के झंडीचौड़ स्थित श्री आदि शंकरा दिव्यांग विद्यालय में आगामी 22 जनवरी को श्री रामजन्मभूमि अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में दिव्यांग विद्यार्थियों को गरम वस्त्र एवं मिस्ठान वितरित किया।

कोटद्वार में आधारशिला फाउंडेशन विगत एक दशक से सामाजिक क्षेत्र में क्लोथबैंक, रक्तदान समूह के संचालन सहित लोकहित के विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करती आ रही है।
कोटद्वार के झंडीचौड़ स्थित श्री आदि शंकरा दिव्यांगजन विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आधारशिला फाउंडेशन ने दिव्यांगजनों को मिस्ठान एवं गरम वस्त्र भेंट करते हुए श्री रामजन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को भारतीय संस्कृति की पुनर्स्थापना के लिए ऐतिहासिक क्षण बताते हुए क्षेत्रवासियों से 22 जनवरी को अपने घरों और मंदिरों में दिए जलाकर, मिष्ठान वितरित कर दीपावली की तरह उत्सव एवं खुशियां मनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर आधारशिला फाउंडेशन के संरक्षक राज गौरव नौटियाल ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा और सहायता ईश्वरीय कार्य है, दिव्यांगजनोंं के लिए समर्पित विद्यालय का संचालन करने वाली संस्था और शिक्षक समाज के सामने संवेदनशीलता का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। दिव्यांग बच्चों को यदि सही देखरेख, शिक्षा और मार्गदर्शन मिल जाय तो वे समाज में अपना योगदान देने में सक्षम हैं।
उन्होने कहा कि 500 वर्षों के सतत संघर्ष और असंख्य बलिदानों के बाद निर्मित हुए श्री राम जी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का अवसर रामभक्तों के लिए स्वर्णिम क्षण है ऐसे में आधारशिला फाउंडेशन के समाजसेवियों ने दिव्यांगजनों की सेवा के माध्यम से भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को मनाने की शुरुआत की है।
कार्यक्रम के संयोजक बिजेन्द्र मेंदोला ने कहा कि संस्था सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित है और 22 जनवरी के उत्सव को भव्य बनाने के लिए वंचित वर्ग एवं गरीब परिवारों को मिष्ठान, गरम वस्त्र एवं मिट्टी के दिये भेंट कर राम मंदिर निर्माण के गौरवशाली क्षण को पर्व की तरह मनाएगी।
विद्यालय की प्रधानाचार्य रिनी लखेड़ा ने आधारशिला फाउंडेशन का दिव्यांगजनो को गरम वस्त्र एवं मिस्ठान वितरण करने का आभार जताया।
इस मौके पर आधारशिला फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक कपटियाल, कोषाध्यक्ष बिपिन मेंदोला, प्रशांत कुकरेती, अभिषेक नेगी, अजय कुमार, सत्येंद्र चौहान, हेमा जदली सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!