कोटद्वार। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अजमेर- लंगूर गेंद मेला महोत्सव 2024 शुर हो गया।
रविवार को तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ दालमीखेत बड़ेथ में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जेष्ट ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल,श्रीमती नीलम नैथानी, मेला समिति के अध्यक्ष श्री मधुसूदन बलूनी, संरक्षक श्री विनोद कंडवाल, श्री गोविंद प्रसाद कंडवाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सचिव हिमांशु कंडवाल, कोषाध्यक्ष आकाश कंडवाल, अनीता देवी ग्राम प्रधान बड़ेथ, शिरोमणि केष्टवाल, संजय बलूनी,बीरेन्द्र बलूनी, नवीन कण्डवाल, दिनेश कण्डवाल, मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्राम सभा बड़ेथ की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया इसके बाद विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें प्राथमिक वर्ग के बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अक्षत चमोली प्रथम, शिवांश भट्ट द्वितीय और अंश प्रकाश तृतीय रहे। बालिका वर्ग की 100मीटर दौड़ प्रतियोगिता में लक्ष्मी बर्थवाल प्रथम, वैष्णवी द्वितीय और मनीषा तृतीय रही। महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में अंजलि प्रथम, गुड्डी देवी द्वितीय तथा आरती तृतीय रही। वहीं 50 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रदीप भट्ट प्रथम, सोमप्रकाश द्वितीय, रमेश चंद्र तृतीय रहे। 40 वर्ष आयु तक की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सुमित प्रथम, अभिषेक द्वितीय, और संजय बलूनी तृतीय रहे। नन्हे मुन्ने बच्चों की गुब्बारा फोटो प्रतियोगिता में अंशिका प्रथम, आदर्श द्वितीय और अंशिका तृतीय रहे जबकि महिलाओं की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम अनीता देवी, आरती चमोली द्वितीय और तृतीय पुष्पा देवी रहीं। इस अवसर पर ग्राम बड़ेथ की महिलाओं द्वारा थडिया गीत और चौंफला नृत्य प्रस्तुत किया गया।