2 जनवरी की रात को पौखाल से चुराई थी बोलेरो
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पुलिस ने तत्काल कारवाही करते हुए दो जनवरी की रात को पौखाल से बोलरो वाहन चुराने वाले शातिर चोर को दबोच लिया है।
कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि 04.01.2024 को वादी मनीष तोमर पुत्र श्री पिताम्बर तोमर, निवासी पौखाल दुगड्डा, कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 02.01.2024 को अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में वादी के घर के पास खड़ी बुलेरो (वाहन संख्या UK01-TA-2036) चोरी कर ली है। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में धारा-379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयासों से सीसीटीवी कैमरों आदि की मदद से अभियोग उपरोक्त में संलिप्त आरोपी कीर्ति लाल उर्फ संजय, निवासी-पुजार गाँव, पो-डुण्डा, उत्तरकाशी को लंगुरगाड नदी कोटद्वार के पास से मय चोरी किये गये वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव, एसएसआई जयपाल सिहं चौहान, एसआई सूरत शर्मा, हे0कानि0 सुशील कुमार, हे0कानि0 विरेन्द्र रावत मौजूद रहे।