200 मीटर दौड़ में अवनी और 400 मीटर में दिव्यांशु ने बाजी मारी

– एमकेवीएन स्कूल की स्पोर्ट्स मीट ‘शंखनाद’ प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी की स्पोटर््स मीट ‘शंखनाद’ रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न खेल स्पर्धाएं आयोजित की गयी। खेल प्रतियोगिताओं के विभिन्न वर्ग में बच्चों ने अपने जोश एवं जज्बे के दम पर सफलता प्राप्त की। नर्सरी कक्षा की ‘आईडेंटिफाई द नम्बर्स’ प्रतियोगिता में जीवा, समीक्षा व अभिनंदन ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी वर्ग की ‘बलून बर्स्ट’ में अनुष्का, दिव्यांशी व दक्षिता ने प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूकेजी के फ्रूटी रेस में देवांश, आर्यन व अर्पिता ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक की पिक्अप वाटर बोटल रेस में कनिष्का, अर्नव डोबरियाल व आरव रावत ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दो की ‘रेड-ग्रीन जंप गेम चैलेंज’ रेस में खुशबू राणा, राशि मेहरा व अर्नव कण्डवाल विजेता रहे। कक्षा-03 से कक्षा 05 की खेल प्रतियोगिताओं में सैक रेस बालक-बालिका वर्ग में कनिका, वैष्णवी, आरूसी मेहरा, प्रज्ञान, रक्षित तथा हैप्पी सुयाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। थ्री लेग रेस में बालक-बालिका वर्ग में करण व वैभव ने प्रथम, दिव्यांशु मेहरा व आर्यन ने द्वितीय तथा अर्पित व अंश नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में वसुन्धरा व सोनाक्षी प्रथम, प्राची व सुहानी ने द्वितीय तथा दिव्या व अंशिका तृतीय स्थान पर रहे। स्पून रेस में बालक-बालिका वर्ग में प्रज्ञान, हर्षित, सक्षम, आशवी, दिव्या व आराधना अव्वल रहे।

इसी क्रम में बालक-बालिका सीनियर वर्ग की 200मी0 रेस में स्नेहा रौथान, जाहनवी, माही एवं मयंक, शुभम व शिवम भण्डारी नें क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालक-बालिका की जूनियर वर्ग की 200मी0 रेस में अवनी, अंजली, पलक एवं अंश बिष्ट, विनीत, दिव्यांशु नें क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग की 400मी0 बालक रेस में दिव्यांशु, वंश व कार्तिक प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 400 मी0 बालक वर्ग रिले रेस में जूनियर वर्ग से रेड हाऊस ने प्रथम, ब्लू हाऊस ने द्वितीय व पिंक हाऊस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 400 मी0 रिले रेस में जूनियर वर्ग बालिका वर्ग में रेड हाऊस ने प्रथम, पिंक हाऊस ने द्वितीय व यलो हाऊस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में 400 मी0 रिले रेस में सीनियर वर्ग बालक वर्ग में पिंक हाऊस ने प्रथम, यलो हाऊस ने द्वितीय व रेड हाऊस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 400 मी0 रिले रेस में जूनियर वर्ग बालिका वर्ग में पिंक हाऊस ने प्रथम, ब्लू हाऊस ने द्वितीय व यलो हाऊस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मी0 रेस में जूनियर वर्ग के बालक वर्ग में समर्थ बिष्ट प्रथम, दिव्यांशु नेगी द्वितीय व अनिरूद्ध बड़थ्वाल तृतीय स्थान पर रहे। 1600 मी0 रेस में सीनियर वर्ग के बालक वर्ग में देवेश प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय व शिवम भण्डारी तृतीय स्थान पर रहे। स्पोर्ट्स मीट कि सबसे रोचक प्रतियोगिता कबड्डी प्रतियोगिता रही जिसमें जूनियर बालक वर्ग से टीम ब्लू हाऊस ने प्रथम स्थान व टीम यलो हाऊस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में टीम ब्लू हाऊस ने प्रथम स्थान व टीम रेड हाऊस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की बालक कबड्डी प्रतियोगिता में टीम पिंक हाऊस ने प्रथम स्थान एवं टीम रेड हाऊस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग की बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में टीम रेड हाऊस ने प्रथम स्थान एवं टीम पिंक हाऊस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्री मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ जी ने स्पोर्ट्स मीट में प्रतिभाग करने के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी एवं प्रतियोगिता में जीतने वाले छात्र-छात्राओं को आगे भी ऐसे ही जीतने के निरंतर प्रयास करने के लिए कहा गया।

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षा निदेशिका श्रीमती सिन्धु कोठारी, प्रशासनिक निदेशक श्री विपिन जदली, प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा देवी, श्री अशोक जखमोला, श्री अनिल कुमार सैनी, श्री नितिश कुमार, श्री संजय जोशी, श्रीमती पुष्पा केष्टवाल, सीमा पटवाल, शांति देवी, प्रेमलता देवी, ज्योति बिष्ट, ज्योति, अनुप्रिया शर्मा, किरन देवी, कान्ता देवी, ममता नेगी, प्रेरणा बडोला, चंचल बलूनी, नीता घिलडियाल, प्रीता रावत, सुषमा नेगी, गीता लखेड़ा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!