हल्द्वानी: पिथौरागढ़- हल्द्वानी मार्ग पर हुए बस हादसे में शासन ने मंडल प्रबंधक (संचालन) पूजा जोशी को निलंबित कर दिया है। घटना के बाद वह तत्काल घटनास्थल पर नहीं पहुंची, वहीं जब उच्च अधिकारियों ने उनको फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। अपने कर्तव्य एवं दायित्व का सही प्रकार से निर्वहन न करने पर उन्हें सस्पेंड किया गया है।
वहीं दूसरी ओर बस हादसे में घायल एक युवती ने दम तोड़ दिया है। अब मृतकों की संख्या 5 हो चुकी है। युवती पिथौरागढ़ नर्सिंग कॉलेज की छात्रा थी, जिसका उपचार डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा था। बुधवार को हुए इस हादसे में चार यात्रियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी, जबकि 26 यात्रियों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।