रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

 

– संकुल स्तरीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन पर हुआ मंथन

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। विद्यालय रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर कोटद्वार में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वाधान द्वि दिवसीय संकुल स्तरीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी रोहित बलोदी ने बताया कि कार्यक्रम में पौड़ी संकुल के कोटद्वार क्षेत्र अंतर्गत शिशु एवं विद्या मंदिरों के 120 आचार्यों का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले दिवस पर कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या भारती द्वारा नियुक्त मुख्य प्रशिक्षक पार्वती प्रेमा जगती नैनीताल के प्रधानाचार्य डॉ० सूर्य प्रकाश , आनंद स्वरूप आर्य विद्या मंदिर रुड़की के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह एवं सहायक प्रशिक्षक आचार्य मनोज कुमार,विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती, प्रबंधक राजेंद्र जखमोला, उपाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीपप्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया। तत्पश्चात आज प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम सत्र में अमरदीप सिंह ने विषय पाठ्यचर्या लेसन प्लान के बारे में आचार्य को प्रशिक्षण दिया। द्वितीय सत्र में डॉ सूर्य प्रकाश ने 21वीं सेंचुरी के आधार पर कौशल एवं सृजनात्मक कार्यों के बारे में आचार्य को प्रशिक्षित किया। एवं चतुर्थ सत्र में मनोज कुमार ने कम्युनिकेशन स्किल और कोलैबोरेशन क्रिएटिविटी और क्रिटिकल थिंकिंग पर प्रशिक्षण दिया। आज समापन दिवस पर प्रथम सत्र वंदना सत्र का रहा जिसमें प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट जी ने विद्या भारती योजना के बारे में विचार साझा किए उन्होंने विद्या भारती की योजना , उत्त्पति, लक्ष्य और उद्देश्य के बारे में बताया। द्वितीय सत्र में आचार्यों द्वारा अपने-अपने विषय की लेसन प्लांस एवं पाठ्य सामग्री पर चर्चा एवम पीपीटी बेस्ड कक्षा आयोजित की गई। तृतीय एवं चतुर्थ सत्र में समस्त आचार्य द्वारा इस प्रशिक्षण के निमित्त अपने विचार प्रकट किए। विद्या भारती का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रत्येक छात्र तक पहुंचे एवं प्रत्येक आचार्य बाल केंद्रित शिक्षा का प्रयोग कर अपने कक्षा शिक्षण को समय के साथ प्रभावी बनाएं । इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट, चंदन सिंह नकोटी, निर्मल केमनी, रणवीर निर्मोही, महेंद्र सिंह, उप प्रधानाचार्य राहुल भाटिया, रोहित बलोदी, शिवराम बडोला राजन कुमार शर्मा संगीता रावत मधुबाला नौटियाल एवं आचार्य बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!