महिलाओं की सुरक्षा को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन

असामाजिक तत्वों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा के लिए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की।

दुर्गापुरी के सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ नौडियाल ने sdm को सौंपे ज्ञापन में बताया कि कोटद्वार में आए दिन महिलाओं के संबंधित मामले बढ़ रहे हैं। जिनमें ज्यादातर झूलाबस्ती, लकड़ीपड़ाव और स्टेडियम रोड़ के निवासियों के नाम आते हैं साथ ही संबंधित मामलों में मुकदमे भी झूलाबस्ती, लकड़ीपड़ाव और स्टेडियम रोड़ के असामाजिक तत्वों पर दर्ज हैं।  महोदय, आपको अवगत कराना है कि इनमें से ज्यादातर लोग पूर्ववर्ती सरकारों के बसाए गए थे।  इनके राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज बनने के कारण अब ये नियमित रूप से कोटद्वार मे बस चुके हैं जिस कारण आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ी हैं , और इनके द्वारा कोटद्वार सहित पूरे पौड़ी गढ़वाल के माहौल को खराब किया जा रहा है।

उन्होंने दस्तावेजों की जाचं करते हुए इन पर दर्ज सभी मुकदमों की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की।  जिससे इन्हें किराये पर दुकान और मकान देने वालों या काम पर रखने वालों की पूर्ण जानकारी हो सके और भविष्य में आपराधिक घटनाएं होने से बचाई जा सके। साथ ही उन्होंने   गोखले मार्ग पर एक अतिक्रमणकारी फल विक्रेता द्वारा महिला से अभद्रता करने और एक ग्राहक से मारपीट करने का मामले की जाचं करते हुए भी कार्यवाही करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!