प्रोफेसर डॉ. रमेश सिंह चौहान हुए भारत शिक्षा गौरव पुरूष्कार- 2024 से सम्मानित

कोटद्वार महाविद्यालय में उत्तराखण्ड सीमान्त क्षेत्र अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट, मण्डी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला और  महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीएस नेगी ने किया सम्मानित   

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्याय कोटद्वार, गढवाल के बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. रमेश सिंह चौहान को केटीके आउटस्टेण्डिंग एचिवर्स एजूकेशन फाउन्डेशन नई दिल्ली के द्वारा उच्च शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए वर्ष 2024 के प्रतिष्ठित ’’भारत शिक्षा गौरव पुरूष्कार’’ से सम्मानित किया गया है। केटीके आउटस्टेण्डिंग एचिवर्स एजूकेशन फाउन्डेशन नई दिल्ली के चैयरमैन मेजर यशपाल सिंह द्वारा ऑन लाईन माध्यम से प्रो. चौहान को शुभकामनाऐं प्रेषित की गयी।
बुधवार को महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित एक समारोह में उत्तराखण्ड सीमान्त क्षेत्र अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट, उत्तराखण्ड मण्डी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला और  महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीएस नेगी ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर डॉ. चौहान को सम्मानित किया ।
डॉ. रमेश सिंह चौहान ने बतायाकि वे अब तक के अपने 25 वर्षों के राजकीय सेवाकाल में शैक्षिक एवं प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ अपने व्यावसायिक उन्नयन में भी पीछे नही रहे। वे अपने शैक्षिक सेवाकाल में उन्‍होंने शोध के क्षेत्र में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा अनुदानित 03 शोध परियोजनाओं को पूर्ण कर चुकें हैं एवं 06 एमफिल  शोध विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर चुके हैं। अब तक वे 08 पुस्तकों का लेखन भी कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त उनके 50 से अधिक शैक्षिक शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय शोध पत्रों में प्रकाशित हो चुकें हैं। वे 160 से अधिक राष्ट्रीय एवं अर्न्तराष्ट्रीय स्तर की सेमिनार, कार्यशाल, संगोष्ठी आदि में प्रतिभाग एवं शोधपत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। उन्‍होंने अपने कर्म स्थलों में शिक्षा के उन्नयन एवं विकास तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए  8 राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार एवं कार्यशालाओं एवं 20 से अधिक राज्य स्तरीय सेमिनार एवं कार्यशालाओं तथा 20 से अधिक राज्य स्तरीय फैकल्टी डवलपमेण्ट प्रोग्राम का आयोजन सफलता पूर्वक पूर्ण करवाया है।
बताया कि उनको उक्त शैक्षिक, सामाजिक एवं शोध कार्यों के प्रोत्साहन के लिए  विभिन संस्थाओं द्वारा समय-समय पर आपको कई राष्ट्रीय पुरूष्कारों से रासम्मानित किया जा चुका है।
डॉ. चौहान को मिले इस राष्ट्रीय पुरूष्कार से पूरे महाविद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर बीएड विभाग के समस्त प्राध्यापकों सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने उनको इस उपलब्धि पर बधाई दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. बसन्तिका कश्यप,  प्रो. प्रीति रानी, प्रो. बीसी शाह, प्रो. आदेश कुमार, प्रो. राखी डिमरी, डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ.  प्रवीन जोशी, डॉ. सुशील बहुगुणा, डॉ. सुषमा थलेडी, डॉ. जुनीष कुमार, डॉ. हितेन्द्र, डॉ. डीबी सिंह, डॉ. डीके मौर्य, प्रो. पीएन यादव, प्रो. आशा देवी, डॉ. रिचा जैन, डॉ. संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

ReplyForward

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *