कोटद्वार के नेता घंटा घर में ही खुश, जनता पूछ रही मेडिकल कॉलेज का दिखाया सपना कब होगा पूरा
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। प्रदेश सरकार में हरिद्वार को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। वही वषों से मेडिकल कॉलेज की बाट जोह रही कोटद्वार की जनता के हाथ घंटा घर लगा है।
उत्तराखंड के हरिद्वार में एक नया सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है। केंद्र सरकार ने इस कॉलेज को 100 एमबीबीएस सीटों के साथ मंजूरी दे दी है। यह निर्णय हरिद्वार के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार में इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना से उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ा सुधार होगा। राज्य के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ती सीटों के साथ, स्थानीय छात्रों को यहीं पर उच्चस्तरीय चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा और प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का भी विस्तार होगा।
उधर, जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम कोटद्वार को कोटद्वार शहर में घंटाघर बनाने के लिए भूमि चयनित करने के निर्देश दिये हैं। नगर निगम ने घंटा घर के लिए भूमि को लेकर कारवाई शुरू कर दी है।
हरिद्वार को मेडिकल कॉलेज मिलने के बाद अब कोटद्वार में लंबे समय से चली आ रही मेडिकल कालेज की मांग को लेकर लोगों का सब्र टूटने लगा है। लेकिन, यहां के नेता घंटा घर को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं। वे घंटा घर कहां बनाया जाय एसी में ही व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। जनता चुनाव के समय मेडिकल कॉलेज का दिखाया गया सपना का हिसाब मांग रही है।