बालीकंडारस्यूं पट्टी के चौड़िख गांव के जंगल का मामला
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। गढ़वाल वन विभाग के पूर्वी अमेली रेंज दमदेवल में गुलदार ने एक बुजुर्ग पर झपट्टा मारकर उसे घायल कर दिया। ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। गुलदार के हमले से जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर से गुलदार की दहशत बढ़ने लगी है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बालीकंडारस्यूं पट्टी के चौड़िख गांव निवासी बुजुर्ग दलीप सिंह मवेशी चराने पास के जंगल गए थे। तभी घात लगाए गुलदार ने बुजुर्ग पर झपट्टा मार दिया। उसके चीखने की आवाज सुनकर अन्य लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। इस बीच हाला सुनकर गुलदार बुजुर्ग को छोड़कर भाग गया। गुलदार ने बुजुर्ग के हाथ पर नाखूनों से गहरे घाव कर दिए। ग्रामीणों ने बुजुर्ग को आस के अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी।
रेंज अधिकारी राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गुलदार के हमले की सूचना मिलने पर क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र नौटियाल ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। दो दिन पूर्व ही मिलाई गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया था।