BREAKING दिनदहाड़े तमंचे के बल पर 05 करोड़ की डकैती

दिन दहाड़े श्री बाला जी ज्वेलर्स के यहां डाका से मचा हड़कंप, पुलिस भी सकते में, जांच शुरू

सिद्धबली न्यूज डेस्क

हरिद्वार। धर्म नगरी हरिद्वार में  पांच हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे की नोक पर एक ज्वेलर्स के यहां डकैती डालकर करीब 05 करोड़ की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया।

श्री बाला जी ज्वेलर्स के यहां हुई इस घटना से व्यापारियों में रोष है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेन्द्र डोबाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।

एसएसपी परमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पांच हथियारबंद श्री बाला जी ज्वेलर्स के शौरुम में पहुंचे और तमंचे की नोक पर स्टाफ को एक जगह खड़े होने को कहा। इसके बाद शौरुम से सारे गहने उठाये और फरार हो गए। बताया जा रहा कि बदमाश दो वाहनों में घटना को अंजाम देने आए थे। मौके पर बदमाशों व शौरुम स्टाफ के बीच संघर्ष की बात भी सामने आई है क्योंकि वहां पर खून के धब्बे भी पाए गए हैं।

सबसे बडी बात यह है कि बदमाशों के मन मे बिल्कुल भी ख़ौफ़ नहीं था, किसी ने भी चेहरा नहीं ढका था। घटना के बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है। हरिद्वार से निकलने वाले सभी मार्गों पर चैकिंग की जा रही है। हरिद्वार से निकलने वाले यूपी, बिजनोर के मार्गों पर सख्ती से चेकिंग की जा रही है। इससे पहले 09 नवंबर को  बदमाशों ने देहरादून के राजपुर रोड स्थित रिलायंस शौरुम से करीब 20 करोड़ रुपये के गहने लूटे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *