ARTO कार्यालय कोटद्वार के अन्य कर्मचारी और दलाल भी बिजीलेंस की रडार पर
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। विजिलेंस की सेक्टर देहरादून ने कोटद्वार में ARTO कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक महेन्द्र सिंह को तीन हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रेंज हाथों गिरफ्तार किया है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।
मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि ARTO कोटद्वार कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक महेन्द्र सिंह चालानी रसीद काटने की एवज में उनसे चार हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है।
शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने गुरुवार को ARTO कोटद्वार कार्यालय पहुंची। इसके बाद बाबू को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। योजना के तहत व्यक्ति वरिष्ठ सहायक महेन्द्र सिंह के पास गया और उसको रिश्वत के पैसे दिए। पहले से सिविल ड्रेस में तैनात बिजीलेंस के अधिकारियों के महेन्द्र सिंह को शिकायतकर्ता से चालानी रसीद काटने की एवज में 3000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया । आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त विजिलेंस टीम ने आरोपी के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल- अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताँछ की। इसके बाद उसे देहरादून ले गई। उसके खिलाफ संबंधित कानूनी कारवाई की जा रही है। सूत्रों के अनुसार रिश्वतखोर से सख्ती से पूछताछ के बाद ARTO कार्यालय कोटद्वार के अन्य कर्मचारी और दलाल भी बिजीलेंस की रडार पर हैं।
एडीजी वी मुरुगेशन ने कहा कि यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी एवं लोक सेवक रिश्वत की मांग की जाती है या उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में विजिलेंस के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।