DAV कोटद्वार ने हरिद्वार को 11 गोल से हराया, जश्न

डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2024 क्लस्टर ए (यूके जोन) विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। बलभद्रपुर स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल कोट‌द्वार में डीएवी प्रबंध-कर्तृ समिति, नई दिल्ली के तत्वावधान में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2024 क्लस्टर ए (यूके जोन) विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

क्रीड़ा प्रतियोगिता का श्याम सिंह डांगी (इंचार्ज स्टेडियम कोट‌द्वार) व प्रधानाचार्य  नितिन भाटिया के द्वारा ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की शपथ दिलाई।  डीएवी गान के साथ खेल प्रतियोगिता का आगाज किया गया।

इस अवसर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 17 और 19 में कोटद्वार टीम का दबदबा रहा।अंडर 17 के अंतर्गत फुटबॉल का मैच डी ए वी कोटद्वार एवं बी एम डी ए वी हरिद्वार के बीच खेला गया। जिसमें कोटद्वार की टीम 11-0 से विजयी रही। अंडर 14 के अंतर्गत डी ए वी जगजीतपुर हरि‌द्वार व बी एम डी ए वी हरिद्वार के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें जगजीतपुर हरिद्वार की टीम 7-0 से विजयी हुई।अंडर 19 के अंतर्गत डी ए वी कोट‌द्वार की फुटबॉल टीम व एरोबिक्स में रीशू असवाल सीधे जोनल लेवल पर चयनित हुए हैं।

इसी क्रम में बी एम डीएवी हरि‌द्वार में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में डीएवी कोट‌द्वार के विनीत, सुजल रावत, सरास्वत ने स्वर्ण पदक, ऋषभ रावत, दर्श सिंह ने रजत पदक एवं वैष्णव ने कांस्य पदक हासिल किया। वूशू प्रतियोगिता में डीएवी कोट‌द्वार के विदर्भ, तन्मय, आयुष ऋषभ, ने स्वर्ण पदक और अथर्व बलोदी ने रजत पदक हासिल किया।

वहीं डीएवी देहरादून में आयोजित विभिन्न खेलों में अंडर 14 बालिका वर्ग के अंतर्गत बैडमिंटन प्रतियोगिता में डीएवी कोट‌द्वार की छात्राओं ने स्वर्ण पदक हासिल किया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 19 में बालक वर्ग में विवेक ध्यानी एवम आयुष रावत ने स्वर्ण पदक, अंडर 17 में सुमित सिंह रावत, सार्थक सिंह ने स्वर्ण पदक, अमन रावत ने रजत पदक एवम वैभव ने कांस्य पदक, अंडर 14 अनिरुद्ध ने स्वर्ण पदक हासिल किया ! वही बालिका वर्ग में अंडर 19 शालिनी भंडारी ने स्वर्ण पदक, अंडर 17 रितिका बडोला ने स्वर्ण पदक एवम, नमता ने रजत पदक तथा अंडर 14 में ऐश्वर्या सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया !

डीएवी देहरादून में ही डी.ए.वी कोटद्वार के अंडर 17 बालक वर्ग एव बालिका वर्ग अंडर 14,19 ने कबड्डी में स्वर्ण पदक हासिल किया। योगा में डीएवी कोटद्वार ने रजत पदक एवम शतरंज में डी ए वी कोटद्वार ने 3 स्वर्ण एवम 2 रजत पदक हासिल किये। समस्त विजयी प्रतिभागी अब जोनल लेवल के लिए प्रतिभाग करेंगे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य  नितिन भाटिया ने सभी विजेताओं एवम अभिभावकों को डी ए वी परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

राजकीय स्टेडियम कोटद्वार में हुए प्रतियोगिताओं का आँखों देखा हाल शिक्षिका सारिका रावत शिक्षक विकास गुप्ता ने सुनाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *