चाकू से अपनी मां की हत्या करने वाला अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

19 जुलाई को आमपडाव कोटद्वार में वादी अशरफ ने कर दी थी मां की हत्या

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। 19 जुलाई को कोटद्वार के आमपड़ाव में चाकू से अपनी मां की हत्या करने वाला अभुयिक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी को पौड़ी जेल भेज दिया है।

कोटद्वार कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि 19 जुलाई को वादी मो. आजाद निवासी-आमपड़ाव, कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर सूचना दी कि मेरे भाई अशरफ और उसकी पत्नी नाजमा, साली नाजरा आदि के द्वारा घर में आकर मेरी पत्नी व माता के साथ मारपीट करने एवं माता साहिदा (उम्र 55 वर्ष) की चाकू से वार कर हत्या कर दी है। इस सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर  बनाम अशरफ आदि के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

हत्या की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने घटना में संलिप्त अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए।  पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर घटना का शीघ्र अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलन के आधार पर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अशरफ (जो कि मृतका का सौतेला बेटा है) को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त एक चाकू,  मृतका की कांच की चूडी के 03 टुकडे,  एक प्लास्टिक का डिब्बा सील सर्वे मोहर महमूला घटनास्थल से रूई में फर्श पर पडे मृतका के रक्त नमूना और  एक पुलिन्दा सील सर्वे मोहर महमूला एक जोडी चप्पल बरामद किए गए हैं। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव,  उपनिरीक्षक  जयपाल सिंह,  उपनिरीक्षक विनोद कुमार,
उपनिरीक्षक श्री किशनदत्त शर्मा,  मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार, आरक्षी चेतन सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!