अनजान ने महिला से इंस्टाग्राम में दोस्ती की और फिर ढाई लाख रुपए ठग लिए

महिला की शिकायत पर पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के फरार साइबर ठग को जयपुर से दबोचा

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। एक साइबर ठग ने एक महिला से पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। इसके बाद उसने पैसे कमाने का लालच देकर एक मोबाइल एप डाउनलोड कराया और इसके बाद उस से करीब ढाई लाख की रकम ठग ली। महिला की शिकायत पर लैंसडॉन पुलिस ने अन्तर्राज्यीय गैंग के एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट ने बताया कि दिनांक 26.03.2024 को वादिनी रिंकी देवी, निवासी ग्राम पालकोट, थाना लैन्सडॉन जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना लैन्सडॉन पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस्टाग्राम से elgrow एप डाउनलोड करा कर रू0 499/- INVEST कर रू0 18,000/- देने का झांसा देकर रू0 2,46,000/ की धोखाधड़ी की है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। गठित पुलिस टीम ने विभिन्न प्रदेशों में दबिश देकर अभियुक्त रवि भार्गव पुत्र ललित भार्गव को दिनांक 27.06.2024 को जयपुर रास्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। अभियोग उपरोक्त में अभियुक्त सत्यपाल पुत्र स्व बहादुर सिंह जो पुलिस को लगातार चकमा देकर अपने ठिकाने बदलकर फरार चल रहा था।

गठित टीम ने अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त सत्यपाल पुत्र स्व बहादुर सिंह निवासी ग्राम गिंगलाना थाना माँढण जिला कोटपुतली- वहरोड राजस्थान उम्र 40 वर्ष को जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

अपराध करने का तरीका

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम लोग इन्ट्राग्राम पर elgrow एप डाउनलोड करा कर कम धन पर अधिक रूपये कमाने का लालच देकर स्कैनर भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर धोखाधड़ी कर रूपये अपने खातों में ट्रान्सफर कर देते ह

पुलिस टीम मे वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट , अपर उप निरीक्षक प्रवेश शर्मा, आरक्षी आदित्य वर्मा, आरक्षी राहुल- सीआईयू कोटद्वार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!