सरकार से मिली औपचारिक मंजूरी , भर्ती की तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। एनआईओएस डीएलएड विवाद की वजह से दो साल से अधूरी बेसिक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया दोबारा शुरू होने जा रही है। सरकार की औपचारिक मंजूरी के बाद बेसिक शिक्षा निदेशालय भर्ती की तैयारी में जुट गया। बेसिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने मंगलवार को सभी डीईओ – बेसिक की बैठक बुला ली है।
बेसिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने बताया कि बैठक में भर्ती को लेकर कई पहलुओं पर निर्णय किया जाना है। विशेषकर काउंसलिंग की अवधि एक महत्वपूर्ण विषय है। कोशिश की जा रही है कि पूरे प्रदेश काउंसलिंग एक ही दिन आयोजित हो ।
बताते चलें कि 28 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार एनआईओएस डीएलएड वाले बेसिक शिक्षक भर्ती से बाहर हो गए हैं। कोर्ट ने उन्हें बेसिक शिक्षक के लिए पात्र नहीं माना। पिछले साल दिसंबर में हाईकोर्ट ने एनआईओएस डीएलएड को भी भर्ती में शामिल करने के आदेश दिए थे। इस आदेश के खिलाफ दायर रिट पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया था।
बेसिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने बताया कि बेसिक शिक्षक भर्ती में अभी 1200 से अधिक पदों पर भर्ती होनी है। मंगलवार को भर्ती के बाबत सभी जिलों को विधिवत आदेश कर दिए जाएंगे।
नवीनतम समाचारों के लिए पढ़ते और देखते रहिए सिद्धबली न्यूज।
समाचारों के लिए संपर्क कीजिए 9411340550
साभार- नरेश थपलियाल