आर्य कन्या इंटर कॉलेज में स्पर्श गंगा दिवस लगाया गया एक दिवसीय शिविर
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। आर्य कन्या इंटर कॉलेज कोटद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) ईकाई द्वारा “स्पर्श गंगा दिवस” के उपलक्ष पर चतुर्थ एक दिवसीय शिविर लगाया गया। इस अवसर पर इकाई की स्वयंसेवियों द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनू नेगी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होकर सिद्धबली मंदिर तक चली।

कार्यक्रम अधिकारी विजयलक्ष्मी एवं सहायक वंदना कंडारी के मार्गदर्शन में स्वयंसेवियों द्वारा सिद्धबली मंदिर के निकट खो नदी में सफाई/स्वच्छता अभियान चलाया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनू नेगी ने स्वयंसेवियों को स्पर्श गंगा दिवस के महत्व से परिचित करवाया। कहा के जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती, इसलिए पानी के संवर्धन और संरक्षण के लिए सभी को हमेशा तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवियों से नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प लेने की अपील की।
