नवयुग स्कूल के पूर्व छात्रों ने सजाई स्मृतियों की शाम

विद्यालय परिसर में आयोजित की गई रजत जयंती रीयूनियन पार्टी

सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। नवयुग पब्लिक स्कूल कोटद्वार में रीयूनियन पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें  350 से अधिक भूतपूर्व छात्रों ने विद्यालय में बिताए गए पलों को याद कर यादों की महफ़िल सजाई।
समारोह को विशेष थीम “ बैक टू व्हेयर इट ऑल बिगन” के तहत सजाया गया था, जहाँ आकर्षक सेल्फ़ी प्वाइंट , स्मृति दीवारें तथा सुनहरे पलों से सजी फोटो गैलरी ने हर किसी को अपने विद्यार्थी जीवन में वापस पहुँचा दिया।

कार्यक्रम का आरंभ सभी भूतपूर्व छात्रों के गर्मजोशी भरे स्वागत से हुआ, जहाँ उन्हें विशेष स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। वर्षों बाद पुराने साथियों को एक-दूसरे से मिलते देख वातावरण भावनाओं से भर उठा। हँसी, खुशियाँ और नम आँखों के मिश्रण ने इस मिलन को एक अविस्मरणीय क्षण बना दिया।
भूतपूर्व छात्रों ने भावुक होते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया और कहा कि नवयुग ने ही उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की दिशा दी। विद्यार्थियों ने नम आँखों से अपनी पूर्व प्रधानाचार्या स्वर्गीय शैली नेगी को अपना आदर्श बताया और कहा कि उनके व्यक्तित्व का सकारात्मक प्रभाव आज भी उनके जीवन के हर कदम पर प्रकाश बनकर साथ है। उनके प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप तैयार की गई शैली मेम मेमरी वॉल पूरे कार्यक्रम का सबसे भावनात्मक केंद्र बनी।


दिनभर चले विभिन्न कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, ओपन माइक, यादों का मंच, फन गेम्स, बैच-फोटो सेशन ने पूरे वातावरण को उत्सव में बदल दिया। जैसे ही शाम ढली, डीजे नाइट की धुनों पर पूरा नवयुग प्रांगण जगमगा उठा। पुराने छात्र वर्षों पुराने उसी उत्साह और ऊर्जा के साथ थिरकते दिखाई दिए। माहौल रोमांच और उमंग से भर उठा जहाँ हर कोई बस अपने युवावस्था और बचपन के सुनहरे पन्नों में खोया नजर आया।


कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने भी शिरकत की। पूर्व शिक्षिका व वर्तमान समाज सेविका शाशि बुडाकोटी ने इस आयोजन को यादगार पल बताया। पूर्व छात्राओं में धीरज सिंह सीनियर सेक्सन इंजीनीयर उत्तर रेलवे अमृतसर, रचना रावत जूनियर इंजीनीयर पेयजल निगम हलद्वानी, आरुषि सहायक इंजीनीयर सिचांई विभाग विकास नगर व अन्य छात्र मौजूद रहें। कई पूर्व छात्र जो किसी कारणवश आयोजन में शामिल न हो पाये उन्होने विडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा आयोजन की झलकियों में उपस्थिति दी जिनमें आयुष पाल समीक्षा अधिकारी विदेश मंत्रालय व अन्य शमिल हुए। अपने गुरुओं से वर्षों बाद मिलकर छात्रों की खुशी देखते ही बनती रही मंच से संबोधित करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने इस पल को नवयुग के इतिहास का स्वर्णिम क्षण बताया।


वहीं विद्यालय के संस्थापक हुकुम सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि नवयुग के छात्र विद्यालय की सच्ची पहचान और गौरव हैं”। उन्होंने सभी भूतपूर्व छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा विद्यालय प्रशासक अर्पिता नेगी द्वारा तैयार की गई, जिन्होंने पूरे आयोजन को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाया। उन्होंने सभी पूर्व छात्रों को अगले रीयूनियन में भी अवश्य सम्मिलित होने का आश्वासन दिया।
भूतपूर्व छात्रों ने इस मिलन को नवयुग की ऐतिहासिक और जीवनभर याद रहने वाली घड़ी बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावनाओं, दोस्ती और शिक्षा के प्रति आभार का उत्सव था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *