कॉलेज में आयोजित 11 प्रतियोगिताओं में 26 विभिन्न विद्यालयों के 266 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी, मैनेजमेंट एंड साइंसेज आईएचएमएस कॉलेज कोटद्वार की ओर से आयोजित प्रतिष्ठित अंतर विद्यालयी स्टार क्वेस्ट 2025 प्रतियोगिता हैरिटेज एकेडमी के नाम रही। हैरिटेज 11 प्रतियोगिताओं में से चार में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता की चैंपियन बनी। जबकि दूसरे स्थान पर डीएवी पब्लिक स्कूल रही।

बीईएल रोड बलभद्रपुर स्थित महाविद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिताओं में कोटद्वार के 26 विद्यालय के 266 छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। जूनियर मास्टर शेफ प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बिना आग वाले एक से बढकर एक लजीज व्यंजन बनाए। वेस्ट टू वॉव प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने घर में बेकार बनी चीजों से आकर्षक सजावटी सामान तैयार किया। बिजनेस क्विज प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने आधुनिक व्यापार एवं प्रबंधन पर पूछे गए सवालों का बेबाकी के साथ जबाब दिया। रंग तरंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक रंगोली बनाई। आईटी की इनोटेक प्रतियोगिता में छात्रों ने एआई और डेटा साइंस पर अपनी बेहतनीर प्रस्तुति दी। पोस्टर मेकिंग प्रतियागिता में छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति आदि का संदेश दिया। ऑनलाइन गेमिंग में छात्रों ने अपनी बौद्धिक क्षमताओं का परिचय दिया। स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में दिल को छूने वाली और प्रेरणादायक कहानी सुनाई। इंस्टूमेंटल प्रतियोगिता में विभिन्न वाद्ययंत्रों के माध्यम से सुमधुर धुनों से दर्षकों को मंत्रमुग्ध किया। सिंगिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने गढ़वाली और हिंदी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति देकर खूब ताली बटोरी। जबकि रैंप वाक प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने रैंप पर कैट वाक कर जलवे बिखेरे।

निर्णायकों द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर जूनियर मास्टर शेफ प्रतियोगिता में ज्ञान भारती स्कूल ने प्रथम, ब्लूमिंग वेल स्कूल ने द्वितीय और जागृति पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वेस्ट टू वॉव प्रतियोगिता में बाल भारती स्कूल ने प्रथम, हेरिटेज एकेडमी ने द्वितीय और आरसीडी स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बिजनेस क्विज प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल ने प्रथम, हेरिटेज ने द्वितीय और बलूनी पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंग तरंग प्रतियागिता में बलूनी पब्लिक स्कूल ने पहला, डीएवी ने दूसरा और आरसीडी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनोटेक प्रतियोगिता में हेरिटेज, डीएवी और बाल भारती स्कूल ने क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हेरिटेज, डीएवी, बलूनी, ऑन लाइन गेमिंग प्रतियोगिता में हेरिटेज, नवयुग, बाल भारती, स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में हेरिटेज, नवयुग और ज्ञानभारती ने क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंस्टुमेंटल प्रतियोगिता में हेरिटेज एकेडकी के सिद्धार्थ काला ने प्रथम, जीजीआईसी कोटद्वार की खुशी और साथियों ने द्वितीय और जेपी इंटर कॉलेज के एरोन चार्लस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सिंगिंग प्रतयोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल ने पहला, जीजीआईसी कोटद्वार ने दूसरा और हेरिटेज एकेडमी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि रैंप वॉक प्रतियोगिता में नवयुग पब्लिक स्कूल की छात्रा इशिका रावत ने बाजी मारी, जेपी इंटर कॉलेज के जुनैद अहमद दूसरे और स्कॉलर्स एकेडमी की छात्रा कुमुद द्विवेदी तीसरे स्थान पर रहीं।

बतौर मुख्य अतिथि हर्ष विद्यामंदिर स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरिद्वार के प्राचार्य डॉक्टर आदित्य गौतम, वशिष्ठ अतिथि डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार के प्रधानाचार्य नितिन भाटिया, कॉलेज के प्रबंध निदेशक बीएस नेगी, कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी, निदेशक प्रबंधन लेफ्टीनेंट कर्नल बीएस गुसाई रिटायर्ड और प्राचार्य डॉक्टर अश्वनी शर्मा ने विजेताओं और सभी विद्यालय के शिक्षकों को मैडल, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, एडमिशन इंचार्ज विजय पंत सहित कॉलेज के सभी प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।
