स्विमिंग में हिमांशी, अभिनव सृजन, अंश बलोदी, सात्वत शर्मा का चयन

राज्य स्तरीय टीम के चयन हेतु फुटबॉल, स्नूकर, वेट लिफ्टिंग, बॉक्सिंग एवं स्वीमिंग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल कोटद्वार में डीएवी प्रबंध कर्तृ समिति, नई दिल्ली के तत्वावधान में डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स 2025 के तहत,  राज्य स्तरीय टीम के चयन हेतु जोन ‘ए’ एवं जोन ‘बी’ के बीच फुटबॉल, स्नूकर, वेट लिफ्टिंग, बॉक्सिंग एवं स्वीमिंग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें जोन ‘ए’ में डी ए कोटद्वार, डी ए वी जगजीतपुर , वी. एम. डी ए वी हरिद्वार तथा डी ए वी देहरादून ने एवं जोन ‘बी’ के अन्तर्गत डी ए वी काशीपुर,हल्द्वानी व बाजपुर की टीम ने प्रतिभाग किया।
सर्वप्रथम प्रधानाचार्य नितिन भाटिया द्वारा मुख्य अतिथि सुनील रावत (अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच) व विशिष्ट अतिथि श्याम सिंह डांगी (स्टेडियम इंचार्ज कोटद्वार ) को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।तत्पश्चात ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने शपथ ग्रहण की। तत्पश्चात डी ए वी गान के द्वारा खेल प्रतियोगिता का आगाज किया गया।

फुटबॉल (बालक वर्ग) प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 14 में जोन बी की टीम 3-1से, अंडर 17 में जोन ए की टीम 2-1से व अंडर 19 में जोन ए की टीम 13-0 से विजयी हुई।
स्विमिंग में बालक वर्ग 50 व 100 मीटर (अंडर 17) में
जोन ए के शुभम ने जोन बी के अपूर्व को हराकर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता की ओर कदम बढ़ाया । स्विमिंग में हिमांशी, अभिनव सृजन, अंश बलोदी, सात्वत शर्मा, वेटलिफ्टिंग में अथर्व बलोदी,स्नूकर में आयुष एवं बॉक्सिंग के प्रतिभागी नेशनल लेवल की प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए हैं।
वहीं डी ए वी देहरादून में आयोजित विभिन्न खेलों में अंडर17 बालिका वर्ग के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता में एवं अंडर 17 बालक वर्ग में डी ए वी कोटद्वार की टीम ने जीत हासिल की ।इसी क्रम में वॉलीबॉल प्रतियोगिता अंडर 17 व अंडर 19 बालक वर्ग एवं अंडर-19 बालिका वर्ग में कोटद्वार की टीम ने जीत कर अपना दबदबा बनाया। वहीं बैडमिंटन में तीन स्वर्ण पदक हासिल किए। विजयी प्रतिभागी अब नेशनल लेवल के लिए खेलेंगे।


विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने सभी विजेताओं को
मेडल पहनाकर हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। अंत मे पर्यवेक्षिका सारिका ने आगंतुक अतिथियों एवं सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *