मानस हेड ब्याय और तमन्ना बनी नवयुग स्कूल की हेड गर्ल

नवयुग पब्लिक स्कूल में हुआ स्टूडेंड काउन्सिल का गठन 

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार।  नवयुग पब्लिक स्कूल पदमपुर मोटाढाक में  वर्तमान शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए विद्यार्थी संसद (स्टूडेंड काउन्सिल) का गठन किया गया।  विद्यालय प्रांगण में  प्रधानाचार्या  नीलम नेगी, स्कूल प्रशासक अर्पिता नेगी व समस्त शिक्षक / शिक्षिका स्टाफ के साथ ही विद्यार्थीगणों की उपस्थिति में विद्यार्थी संसद में चयनित विद्यार्थियों के नाम व पदों की घोषणा की गई। जिसमें मानस को हेड ब्याय, तमन्ना को हेड गर्ल ,  दिव्यदर्शनी व लक्की नेगी को स्कूल कैप्टन ,  साक्षी, अरमान, अनामिका व आयुष को डिसप्लेन हेड, तनु, प्रिया, मयंक व प्रियांशु को कल्चरल हेड,  जूनियर स्मिता व अक्षय को डिसप्लेन हेड , जबकि अभिषेक व इशिका को स्पोर्टस कैप्टन चुना गया। चारों हाउस के कैप्टन (ब्याय) जय सिंह, मयंक, अंश व दिपांशु को जबकि चारों हाउस के कैप्टन (गर्ल) हर्षिता, वंशिका, प्रियांशी व स्नेहा को बनाया गया। समस्त छात्र संसद ने शपथ ग्रहण कर अपनी जिम्मेदारियो के प्रति विद्यालय को आश्वस्त किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या  नीलम नेगी व स्कूल प्रशासक अर्पिता नेगी ने नवीन विद्यार्थी संसद हेतु चयनित सभी विद्यार्थियों को उनके पदानुसार बैज अंलकरण कर सम्मानित किया व उन्हें उनके पदानुसार दायित्वों का पूर्ण निष्ठा व जागरूकता से निवर्हन करने की सलाह देते हुए उन्हें बधाई भी दी। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि बच्चों के अन्दर नेतृत्व क्षमता के गुण होना आवश्यक है ताकि भविष्य में आप अपनी क्षमतापूर्वक समाज व अपने देश का हित कर सको।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *