6 से 10 तक के कक्षाओं के छात्रों के लिए आयोजित किया गया भारतीय भाषा का समर कैंप
- सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। सचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार , राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में ‘ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल’ में कक्षा 6 से 10 तक के कक्षाओं के छात्रों के लिए भारतीय भाषा का समर कैंप शुरू हो गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित कैंप में छात्र छात्राओं को पंजाबी और तमिल भाषा को मुख्य भाषा के रूप में सम्मिलित किया गया। भाषा समर कैंप 2025 के प्रथम दिन छात्रों को पंजाबी व तमिल भाषा में प्रातः कालीन अभिवादन के शब्दों का वाचन व लेखन द्वारा अभ्यास करवाया गया। पंजाबी भाषा में 1 से 10 तक की गिनती एवं परिचय से संबंधित वाक्य सिखाए गए। छात्रों ने अपना नाम पंजाबी भाषा में लिखा ।

अल्पाहार में सभी छात्रों को पौष्टिक आहार के रूप में भेलपुरी का सेवन कराया गया। विद्यार्थियों का श्रवण कौशल विकास हेतु मनोरंजक गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें सर्वप्रथम सभी छात्रों को चार समूह में विभाजित किया गया, फिर उनका एक-एक नायक चुना गया। नायक की सहायता से सभी छात्रों ने अपने-अपने समूह में अपने बारे में दो सत्य व एक असत्य कथन लिखे । तत्पश्चात अन्य छात्रों द्वारा उनके सत्य व असत्य कथन का अनुमान लगाया गया ।

विद्यालय के संस्थापक सुभाष त्रिपाठी ने बताया कि इस समर कैंप का मुख्य उद्देश्य , आनंदपूर्वक और आकर्षक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को अपनी भाषा के अतिरिक्त भारत की अन्य भाषाओं को सीखने के लिए प्रोत्साहित करना है। जिससे छात्रों में हर भाषा के प्रति सम्मान एवं एकता का भाव बढ़ सके।