एमकेवीएन एजूकेशनल ग्रुप द्वारा दुर्गापुरी स्थित एमकेवीएन स्कूल में बच्चों के लिए 7 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। एमकेवीएन एजूकेशनल ग्रुप द्वारा दुर्गापुरी स्थित एमकेवीएन स्कूल में बच्चों के लिए 7 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ छोटे बच्चे विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से नई-नई चीजों को सीखकर गर्मी की छुट्टी में अपने स्किल को अधिक विकसित कर सकेंगे। एमकेवीएन स्कूल दुर्गापुरी के सभागार में विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी जी एवं की उपस्थिति में समर कैम्प का शुभारंभ विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली, प्रधानाचार्या श कविता रावत एवं उप-प्रधानाचार्या रेखा नेगी ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी जी ने बताया कि, सालभर के स्कूली रूटीन में क्लास वर्क, होमवर्क और दूसरी गतिविधियों का तनाव और मानसिक दबाव झेलने वाले बच्चों के लिए समर कैम्प के ये दिन बेहद खास होंगे। ऐसे में मस्ती धमाल करते हुए कुछ सीखने को मिलेगा तो, इससे बेहतर क्या हो सकता है। इन 7 दिनों में बच्चे अपनी क्षमता और प्रतिभा को, रचनात्मकता का प्यारा कैनवास देंगे, जिसपर बच्चे बिना किसी मानसिक दबाव और तनाव के अपनी मर्जी के रंग भर सकेंगे। समर कैम्प के माध्यम से बच्चे अपने आस पास की अनदेखी-अनजानी दुनिया को एक्सप्लोर करेंगे साथ ही बहुत सी नयी बातों को जान पाने में सक्षम होंगे।
7 दिनों तक चलने वाले इस समर कैम्प का मुख्य उददेश्य बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास को विकसित करना एवं उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना है, जिसमें बच्चे विभिन्न प्रकार के खेलों एवं कियाकलापों के माध्यम से नई-नई चीजों को सीखेंगे। इसके तहत प्रथम दिवस पर गुरू वंदना, गायत्री मंत्रोचारण आदि के साथ इसी क्रम में वेस्ट पेपर से बच्चों को फूल एवं पत्तियों को बनाकर उन्हें अपनी डायरी या अन्य किसी जरूरी दस्तावेजों पर लगाने के बारे में सिखाया गया। वहीं बच्चों को डांस के माध्यम से उनमें छुपी हुई कला को उभारने का प्रयत्न किया गया। वहीं दिन के दूसरे भाग में बच्चों ने विद्यालय के संगीत शिक्षिका पारूल तिवारी के सानिध्य में सिंगिंग के माध्यम से अपने भाव को सबके सम्मुख रखा। इसी कम में बच्चों को इनडोर गेम्स को खिलाया गया जिसमें शतरंज, लूडो, कैरम आदि के द्वारा बच्चों ने मानसिक सक्रियता का परिचय दिया। इस दौरान बच्चों ने ग्रुप प्रोजेक्ट, म्युजिक क्लास का भी आनंद लिया। समर कैम्प में बच्चों के लिए सुक्ष्म जलपान की भी व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ जी, ने समर कैम्प मे आये हुए बच्चों को नये कियाकलापों को सीखने एवं उसे अपने जीवन में उपयोगी बनने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में समर कैम्प में प्रतिभाग कर रहे बच्चे के लिए नए-नए खेल एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा जिससे उनमें आत्मविश्वास, स्वतंत्रता, सामाजिक कौशल, नेतृत्व कौशल और शारीरिक फिटनेस विकसित हो सके।
इस अवसर पर नितिश कुमार, पुष्पा केष्टवाल राजेन्द्र कुमार, ज्योति कुलाश्री, अशोक जखमोला, अनिल सैनी, राहुल कुमार, अरूण असवाल, ममता नेगी,, ज्योति, नीता घिल्डियाल, ऋतु शर्मा, अमृता रावत, पुष्कर कुमार, अतुल बडोला, मिनाक्षी बढ़थ्वाल, शोभा रावत, पूजा भारद्वाज, पूजा राणा, स्वेता गोयल, रंजना, गीता, अंजली सकलानी, आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे।