डाक विभाग कर्मी और उनकी फैमिली भी जमा करेगी घरों का प्लास्टिक कचरा

देहरादून के मुख्य डाकघर (जीपीओ) में भी खुला प्लास्टिक बैंक

सिद्धबली न्‍यूज डेस्‍क

देहरादून। लगातार प्लास्टिक बैंक स्थापित करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए एसडीसी फाउंडेशन ने घंटाघर स्थिति मुख्य डाकघर (जीपीओ) परिसर में भी प्लास्टिक बैंक की स्थापना कर दी है। इस प्लास्टिक बैंक में पोस्ट ऑफिस के साथ ही इस परिसर में कार्यरत डाक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के घरों का प्लास्टिक कचरा भी कलेक्ट किया जाएगा।

एसडीसी फाउंडेशन के द्वारा शुरू किया गया प्लास्टिक बैंक प्रोजेक्ट पर्यावरण की सुरक्षा के दृष्टिगत एक सराहनीय प्रयास है, पोस्ट ऑफिस के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उक्त प्रोजेक्ट से जुड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

समाजसेवी कविता रावत ने बताया कि प्रत्‍येक घर में प्रतिदिन कम से कम दस से अधिक प्‍लास्टिक की थैलियां सब्‍जी व अन्‍य सामान के साथ  आती हैं। आपको सभी थैलियों को रोज कूडेदान के स्‍थान पर कोल्‍ड ड्रिंक की खाली बोतल में डालनी हैं। आप सप्ताह में एक बार बोतल को भर सकते हैं और उचित ढक्कन के साथ कूड़ेदान में फेंक दें। ऐसा करने से जानवर बिखरा हुआ प्लास्टिक नहीं खाएंगे। हवा चलने पर प्लास्टिक की थेलियां इधर उधर नहीं उड़ेगी प्लास्टिक कचरे और प्लास्टिक की बोतलों का उचित निपटान होगा। नगर पालिका को कूड़ा जमा करने में भी सुविधा होगी। उन्‍होंने लोगों से स्‍वछता की ओर एक कदम बढ़ाते हुए प्रत्येक घर इस आवश्यकता को पहचानने और इस शुभ कार्य की शुरुआत करने की अपील की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!