डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का समापन
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। DAVCAE नई दिल्ली के तत्वधान में आयोजित डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया।
समापन समारोह का डीएवी पब्लिक स्कूल काशीपुर के प्रधानाचार्य डॉ. मनीष गोयल ने शुभारंभ किया। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने से बच्चों में आत्मविश्वास, नया कार्य करने के साथ ऊर्जा एवं उत्साह का संचार होता है।
इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार के प्रधानाचार्य नितिन भटिया ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक ही भविष्य के वास्तविक निर्माता होते हैं एवं इस प्रकार की कार्यशाला से हमें अपने ज्ञान को वास्तविक धरातल पर लाने में मदद मिलती है।
डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार की सुपरवाइजर सारिका रावत ने कहा कि बच्चे पढ़ने में अधिक से अधिक रूचि ले यही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यशाला की दूसरे दिन गणित शिक्षण में प्रतिभा रावत ने सुविधा तकनीक, समूह चर्चा, सिमुलेशन, सहयोगात्मक अभ्यास, व्यहवारिक गतिविधियां और अनवेषण आदि का प्रशिक्षण दिया। इसके अतिरिक्त मैथ्स लैब की विभिन्न गतिविधियों में प्रयोगात्मक प्रशिक्षण में अध्यापकों ने रूचि पूर्वक भाग लिया।
विज्ञान शिक्षण के अंतर्गत चेतना गहलोत ने आओ करके सीखे, रोल प्ले, टीम स्प्रिट, नई तकनीको का ज्ञान एवं विज्ञान प्रयोगात्मक कार्य का प्रशिक्षण दिया।
प्रारंभिक शिक्षा विकास कार्यक्रम में शिवांगी रावत ने भाषा विकास,ज्ञान संबंधी विकास, रचनात्मक कलाएं, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवम अच्छी सामाजिक आदतों के विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला में उत्तराखंड ज़ोन के डीएवी रूद्रपुरए डीएवी हल्द्वानी, डीएवी बाजपुर, डीएवी काशीपुर, डीएवी देहरादून एवं डीएवी कोटद्वार के विद्यालयों से 25 शिक्षक सम्मिलित हुए हैं !
कार्यशाला के समापन पर मीनाक्षी भाटिया ने कंअ सीएई नई दिल्ली, विद्यालय की मैनेजर डॉ. अल्पना शर्मा, एआरओ पीसी पुरोहित एवं सभी प्रधानाचार्यों काए जिनके शिक्षक कार्यशाला में उपस्थित रहेए का आभार व्यक्त किया! जिनके मार्गदर्शन में डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार को इस कार्यशाला का अवसर प्राप्त हुआ।
कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ती पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ एम कर्मचारी उपस्थित रहे।