सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटवार। डीएवी पब्लिक स्कूल प्रबंध समिति नई दिल्ली की ओर से उत्तराखंड स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
डीएवी कोटद्वार के प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत कोटद्वार के राजकीय स्टेडियम में 11 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से अंडर 14 और अंडर 19 बालक वर्ग में डीएवी कोटद्वार और डीएवी हल्द्वानी के बीच फुटबॉल मैच आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने क्षेत्र के सभी खेल प्रेमियों से स्टेडियम पहुंच कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।