महाविद्यालय की प्राचार्य ने किया छात्रा को सम्मानित
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एम. काम. तृतीय सेमेस्टर में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्रा रेणुका अग्रवाल ने पहली बार में ही नेट तथा
यूसैट दोनों की परीक्षा एक साथ उत्तीर्ण कर मिशाल कायम की है। छात्रा की उपलब्धि पर प्राध्यापकों में हर्ष है। महावियालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर जानकी पवांर ने छात्रा को भविष्य में सफल बनने के लिए आशीर्वाद दिया। वाणिज्य विभाग की प्रभारी प्रोफेसर प्रीति रानी ने इस पर खुशी जताते हुए भविष्य में जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण करके उच्च शिक्षा में आने के लिए प्रेरित किया। रेणुका अग्रवाल ने दोनों परीक्षाएं एक ही समय में पास करके विभाग तथा महाविद्यालय में अन्य छात्र-छात्राओं के लिए एक मिसाल कायम की है पूरे विभाग में इस पर खुशी का माहौल है