– पुलिस ने प्रधानाचार्य समेत दो को किया गिरफतार
सिद्धबली न्यूज डेस्क
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नौवीं कक्षा के एक छात्र ने तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रधानाचार्य समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मेरठ के गांव समस्तपुर निवासी ईश्वर शर्मा ने करीब 4 साल पहले अपने 15 साल के बेटे गगन शर्मा का श्री रुकमणी बल्लभ वेद वेदांग संस्कृत आवासीय महाविद्यालय में प्रवेश कराया था, जो फिलहाल कक्षा नौंवी में पढ़ रहा था। रविवार सुबह गगन महाविद्यालय परिसर से बाहर निकल गया था, जिसका शव पास में ही जंगल में एक पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ अनूपशहर पूर्णिमा सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच हिड़ताल की और परिजनों से भी जानकारी ली। महाविद्यालय के आचार्यों ने बताया कि सुबह गगन के पास मोबाइल फोन मिला था जिसकी शिकायत फोन पर उसके परिजनों से भी की गयी थी। जिसके बाद वह बिना किसी को बताए महाविद्यालय से बाहर निकल गया था। थाना प्रभारी संजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा
मृतक छात्र के पिता ईश्वर दत्त शर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गुरुकुल के प्रधानाचार्य तुलसीराम और आचार्य कमल शर्मा उनके बेटे को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। जिससे तंग आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आहार थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने प्राचार्य एवं आचार्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।